ड्रा में निकले 51 किसानों के उपहार

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 02:16 AM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 02:16 AM (IST)
ड्रा में निकले 51 किसानों के उपहार

मेरठ : राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद के तत्वावधान में किसानों के कल्याण के लिए संचालित मंडी आवक किसान उपहार योजना के तहत गुरुवार को ड्रा का आयोजन किया गया।

गुरुवार को यह आयोजन अप्रैल 2012 से मार्च 13 तक की अवधि के छह त्रैमासिक तथा तीन छमाही बंपर ड्रा के लिए संयुक्त विकास आयुक्त हर्ष तन्खा मेरठ मंडल की अध्यक्षता में मंडलायुक्त सभागार में किया गया। इनमें मेरठ संभाग की मंडियों से आए किसानों और मंडी समिति के अधिकारियों और कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

नरेंद्र कुमार मलिक संभागीय उप निदेशक प्रशासन व विपणन राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद ने बताया कि ड्रा में कुल 51 किसान लाभान्वित हुए। इनमें तीन किसानों को टै्रक्टर मैसी फर्गुसन 35 हार्सपावर, पांच किसानों को पावर टिल, छह किसानों को पावर ड्राइवेन हार्वेस्टर, तीन किसानों को सील ड्रिल, एक किसान को राइस ट्रांसप्लांटर, 12 किसानों को स्प्रेयर, आठ किसानों को बुखारी, नौ को हस्तचालित पंखे तथा तीन किसानों का पम्पिंग सेट निकला है। आज के ड्रा में टै्रक्टर विजेता सुधीर कुमार पुत्र ग्राम नूरपुर मंडी क्षेत्र मुरादनगर, देवेंद्र सिंह पुत्र हरपाल सिंह ग्राम काकोड़ी मंडी क्षेत्र हापुड़ एवं वेदप्रकाश पुत्र सुंदर सिंह ग्राम अमरपुर मंडी क्षेत्र डिबाई रहे, जिन्हें उपहार स्वरूप टै्रक्टर 835 हार्सपावर, मैसी 1035 दिए जाएंगे। उपहारों का वितरण बाद में कार्यक्रम निर्धारित कर दिया जाएगा। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व गौरव वर्मा, संभागीय लेखाधिकारी जगवीर सिंह, सचिव कृषि उत्पादन मंडी समिति रामकुमार यादव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी