ग्रामीणों ने जमुई उपकेंद्र का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

जागरण संवाददाता मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) विद्युत दु‌र्व्यवस्था से आजिज ग्रामीणों के सब्र का बांध मं

By JagranEdited By: Publish:Tue, 14 Sep 2021 04:50 PM (IST) Updated:Tue, 14 Sep 2021 04:50 PM (IST)
ग्रामीणों ने जमुई उपकेंद्र का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी
ग्रामीणों ने जमुई उपकेंद्र का किया घेराव, जमकर की नारेबाजी

जागरण संवाददाता, मुहम्मदाबाद गोहना (मऊ) : विद्युत दु‌र्व्यवस्था से आजिज ग्रामीणों के सब्र का बांध मंगलवार को टूट गया। व्यापारियों के साथ ग्रामीण विद्युत सब स्टेशन जमुई पहुंचे और सुबह छह बजे से घेराव शुरू कर दिया। इसके बाद वहीं धरना-प्रदर्शन करते हुए विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जानकारी पाकर लगभग तीन घंटे बाद पहुंचे अवर अभियंता अरविद कुमार कुशवाहा को ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी को संबोधित इस ज्ञापन में उनसे इस प्रकरण में हस्तक्षेप की मांग की गई है। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि विद्युत व्यवस्था में सुधार नहीं हुआ तो वे आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस विद्युत उपकेंद्र से करहां क्षेत्र को सप्लाई होने वाली विद्युत दु‌र्व्यवस्था से क्षेत्रवासी काफी दिनों से परेशान हैं। क्षेत्र में जर्जर तार व खुले में रखे ट्रांसफार्मर जानलेवा साबित हो रहे हैं। ग्रामीणों व व्यापारियों से बिजली विभाग के कर्मचारी चेकिग के दौरान धनउगाही करते हैं। इसके लिए कई बार मुख्यमंत्री सहित आला अफसरों को पत्र भेजकर गुहार भी लगाई गई लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। हालत यह है कि गांव एवं बाजार में लगे विद्युत पोल जर्जर होकर गिर रहे हैं। करहा बाजार के बीचों-बीच यूनियन बैंक के ठीक सामने खुले में लगा 400 केवीए एवं 250 केवीए का ट्रांसफार्मर दुर्घटना को दावत दे रहा है। इसी तरह जर्जर तार के कारण आए दिन फाल्ट से लोग परेशान हैं। विभाग की मिलीभगत से टाउन फीडर व पूर्वी फीडर से कुछ लोगों ने अपना कनेक्शन जोड़ा है। विद्युत उपकेंद्र पर तैनात निजी कर्मचारियों का कहना है कि यहां स्थायी कर्मचारी नहीं है और जरूरी औजार भी नहीं है। धरने का नेतृत्व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विष्णु कांत श्रीवास्तव ने किया। जिला पंचायत सदस्य रवि पासी, जाहिद, गब्बर सिंह, इनामुल हक, इकबाल, दिनेश कुमार, निगम सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी