दो मदिरा दुकानों पर मिली गंदगी, लगा जुर्माना

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) उपजिलाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक धनंजय

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Nov 2020 05:27 PM (IST) Updated:Sun, 22 Nov 2020 05:27 PM (IST)
दो मदिरा दुकानों पर मिली गंदगी, लगा जुर्माना
दो मदिरा दुकानों पर मिली गंदगी, लगा जुर्माना

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : उपजिलाधिकारी आशुतोष राय के नेतृत्व में पुलिस उपाधीक्षक धनंजय मिश्रा ने आबकारी निरीक्षक सुशील कुमार संग रविवार को घोसी क्षेत्र की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक बीयर एवं एक देशी दुकान में गंदगी पाए जाने पर अर्थदंड लगाया गया।

प्रदेश की कुछ अनुज्ञापित मदिरा दुकानों से अवैध शराब बेचे जाने के मामले प्रकाश में आने के बाद जिलाधिकारी ने माडल शाप, बीयर, अंग्रेजी एवं देशी मदिरा की प्रत्येक दुकान की जांच का निर्देश दिया है। इस क्रम में एसडीएम के नेतृत्व में टीम ने घोसी नगर के मधुबन मोड़ पर देशी, बीयर एवं अंग्रेजी सहित मझवारा मोड़ पर माडल शाप एवं देशी एवं अंग्रेजी शराब की दुकानों का निरीक्षण किया। टीम ने मानिकपुर असना एवं नकटा चट्टी पर देशी दुकानों सहित, रघौली एवं मझवारा में संचालित तीनों श्रेणी की दुकानों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान स्टाक रजिस्टर एवं दुकान में उपलब्ध शराब की मात्रा की मिलान की गई। सीओ श्री मिश्र ने कुछ दुकानों में रखी गई प्रत्येक शीशी का निरीक्षण किया। टीम ने सफाई एवं लाइसेंस नियमों के अनुपालन सहित कोविड-19 के तहत जारी आदेशों के अनुपालन का जायजा लिया। मानिकपुर असना में देशी एवं मझवारा में बीयर दुकानों पर गंदगी पाई गई। एसडीएम श्री राय ने अनुज्ञापित दुकान में अवैध शराब मिलने या यहां से बेचे जाने की शिकायत पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दिया। उधर सीओ श्री मिश्र एवं आबकारी निरीक्षक श्री कुमार ने अनुज्ञापित दुकान से ही मदिरा क्रय करने को कहा।

chat bot
आपका साथी