मऊ में छात्र को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित छात्रों के उपद्रव से तनाव

छात्र अपनी बाइक से कालेज में पढने के लिए जा रहे थे कि अचानक ही केले से लदा अनियंत्रित ट्रक ने छात्रों को रौंद दिया।

By Dharmendra PandeyEdited By: Publish:Sat, 16 Sep 2017 01:59 PM (IST) Updated:Sat, 16 Sep 2017 04:38 PM (IST)
मऊ में छात्र को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित छात्रों के उपद्रव से तनाव
मऊ में छात्र को ट्रक ने रौंदा, आक्रोशित छात्रों के उपद्रव से तनाव

मऊ (जेएनएन)। टाउन इंटर कालेज के सामने आजमगढ़ के दो छात्रों के ट्रक के नीचे आने के कारण एक की मौके पर ही मौत हो गई। दूसरा छात्र बेहद गंभीर है। छात्रों के ट्रक के नीचे आने की सूचना के बाद यहां स्कूली छात्रों ने जमकर उपद्रव मचाया। इस छात्रों के उपद्रव के कारण माहौल बेहद तनावपूर्ण है। 

आजमगढ़ निवासी छात्र दीपांकर तथा अन्य साथी की ट्रक के नीचे आने से हालत गंभीर हो गई। दीपांकर ने तो मौके पर दम तोड़ दिया। चार पहिया वाहन से दबकर छात्र की मौत के बाद वहां पर भीड़ उग्र हो गई। लोगों ने एक ट्रक में आग लगाने के बाद वहां पर सड़क पर जाम लगा दिया। जिससे क्षेत्र में तनाव बना है। 

मऊ में आज तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो छात्रों को रौंद दिया हैं। जिसमें एक छात्र दीपांकर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे छात्र की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। छात्र की मौत की सूचना के बाद आक्रोशित होकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए ट्रक को आग के हवाले कर दिया।

पूरा मामला मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली के के टाउन इंटर कालेज के पास का है। जहां पर दो छात्र अपनी बाइक से कालेज में पढने के लिए जा रहे थे कि अचानक ही केले से लदा अनियंत्रित ट्रक ने छात्रों को रौंद दिया।

जब कोतवाली पुलिस ने मामले में कोई एक्शन नहीं लिया, तो आक्रोशित हो कर छात्रों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।

इस दौरान पुलिस के सामने ही छात्रों ने जमकर पथरबाजी करते हुए ट्रक को आगे के हवाले कर दिया।

यह भी पढ़ें: लखनऊ में महर्षि विद्या मंदिर में 11वीं के छात्र की संदिग्ध मौत

इतना ही स्कूली छात्रों ने एक सरकारी बस को भी आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गयी है।

यह भी पढ़ें: बुलंदशहर में सांप्रदायिक सौहार्द्र बिगड़ने पर पथराव, पुलिस ने भांजी लाठियां

वहीँ घटनास्थल पर पहुंची पुलिस के भी कई सिपाही घायल हो गए हैं। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि, पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।

chat bot
आपका साथी