हर फरियादी की समस्या हो तत्काल निस्तारित, लापरवाही नहीं

कोपागंज थाना के प्रांगण में शनिवार को समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। उसे निस्तारित करने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Jun 2019 06:14 PM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 06:26 AM (IST)
हर फरियादी की समस्या हो तत्काल निस्तारित, लापरवाही नहीं
हर फरियादी की समस्या हो तत्काल निस्तारित, लापरवाही नहीं

जागरण संवाददाता, पुराघाट (मऊ) : कोपागंज थाना के प्रांगण में शनिवार को समाधान दिवस में अपर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र श्रीवास्तव ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। उसे निस्तारित करने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष को भी निर्देश दिया कि जो भी फरियादी आएं, चाहे वह राजस्व के हों या मारपीट के मामले के, उनकी समस्या सुनकर तुरंत हल करें। किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं फरियादियों के नौ मामले आए, इनमें से एक का निस्तारण कर दिया गया।

  पेश कुल नौ मामलों में से पांच राजस्व एवं तीन पुलिस विभाग से संबंधित थे। अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी की समस्याओं को गंभीरता से सुना, वहीं मौके पर ही राजस्व से संबंधित एक मामले को तुरंत निस्तारित कर दिया। शेष मामलों के बारे में कहा कि उसे भी जल्द निस्तारित कर लिया जाएगा। जाते-जाते थानाध्यक्ष को नसीहत दी कि जो भी मामले आएं, उसे गंभीरता से लेते हुए हल कराएं।

chat bot
आपका साथी