युवती ने घाघरा नदी पुल से नदी में लगाई छलांग

घाघरा पुल से रविवार को एक युवती ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी। राहगीर जब तक पहुंचे युवती नदी में डूब गई। उसका कहीं अता-पता नहीं चला। युवती धानी रंग का सलवार पहनी हुई थी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Sep 2019 07:58 PM (IST) Updated:Mon, 09 Sep 2019 06:32 AM (IST)
युवती ने घाघरा नदी पुल से नदी में लगाई छलांग
युवती ने घाघरा नदी पुल से नदी में लगाई छलांग

जागरण संवाददाता, दोहरीघाट (मऊ) : घाघरा पुल से रविवार को एक युवती ने घाघरा नदी में छलांग लगा दी। राहगीर जब तक पहुंचे युवती नदी में डूब गई। उसका कहीं अता-पता नहीं चला। युवती धानी रंग का सलवार पहनी हुई थी। दोहरीघाट से बड़हलगंज की तरफ पुल की पटरी से जा रही थी। पुल के बीच में पहुंचते मोबाइल से बात करने के बाद युवती ने नदी में छलांग लगा दी। एकाएक छलांग लगाने पर आने-जाने वाले लोगों की निगाह पड़ी तो लोग जब नीचे देखे तो उसका अता पता नहीं था। इस संबंध में थानाध्यक्ष रूपेश सिंह ने बताया कि पुलिस के संज्ञान में यह बात नहीं आई है। नगर विकास मंच के अध्यक्ष अरविद सोनकर ने कहा कि घाघरा पुल सुसाइड पॉइंट बनता जा रहा है आए दिन लोग घाघरा पुल से कूदकर नदी में जान दे रहे हैं उन्होंने नगर पंचायत दोहरीघाट से मांग किया घाघरा पुल पर दोनों तरफ तार लगाए जाए ताकि सुसाइड पॉइंट बन चुका है।

chat bot
आपका साथी