जानबूझ कर जाम लगा दे रहे रोडवेज चालक

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के सहादतपुरा में रोडवेज बस स्टेशन के सामने चालकों की मनमानी से दिन में प्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 06:05 PM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:05 PM (IST)
जानबूझ कर जाम लगा दे रहे रोडवेज चालक
जानबूझ कर जाम लगा दे रहे रोडवेज चालक

जागरण संवाददाता, मऊ : शहर के सहादतपुरा में रोडवेज बस स्टेशन के सामने चालकों की मनमानी से दिन में प्रतिदिन कई बार जाम लग रहा है। इसके चलते सबसे ज्यादा स्कूल एवं आफिस को निकले लोगों को परेशानी झेलनी पड़ती है। मऊ डिपो प्रबंधन की ओर से प्लेटफार्म पर ही बसें लगाने का बस चालकों को सख्त निर्देश दिया गया है, लेकिन प्रतिदिन इस निर्देश की धज्जियां उड़ाते हुए रोडवेज चालक बसों को स्टेशन के सामने सड़क पर ही खड़ी कर देते हैं। चालकों के ऐसा जानबूझ करने से जाम लग जाता है।

हिदी भवन से लेकर कलेक्ट्रेट मोड़ तक की सहादतपुरा की सड़क जिले की अति व्यस्त सड़कों में से एक है। यातायात का सबसे अधिक दबाव इसी सड़क पर रहता है। सदर बाजार से निकले लोग हों या जिले के किसी भाग से शहर में आने वाले लोग बिना इस रास्ते का इस्तेमाल किए किसी स्कूल-कालेज, कचहरी या अस्पताल नहीं जा पाते हैं। सहादतपुरा के हृ़दयस्थल में रोडवेज बस स्टेशन होने के चलते रोडवेज की बसों का आवागमन भी इस रूट पर दिन-रात बना रहता है। जल्दी निकलने की चाहत में अक्सर रोडवेज चालक बस सड़क पर खड़ी कर देते हैं और जाम लग जाता है। जाम लगते ही रोडवेज से कलेक्ट्रेट पहुंचने में लगने वाला समय दूने से भी अधिक हो जाता है। बावजूद इसके अपनी मनमानी से रोडवेज चालक बाज नहीं आते हैं।

chat bot
आपका साथी