बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़क जाम

बुनियादी सुविधाओं को लेकर बुधवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नदवासराय बाजार में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस चौकी के समीप घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना राज्यमार्ग को जाम कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Oct 2018 07:36 PM (IST) Updated:Wed, 03 Oct 2018 10:42 PM (IST)
बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़क जाम
बुनियादी सुविधाओं को लेकर सड़क जाम

जागरण संवाददाता, कोइरियापार (मऊ) : बुनियादी सुविधाओं को लेकर बुधवार को क्षेत्रीय ग्रामीणों ने नदवासराय बाजार में धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों ने शासन-प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की। काफी देर तक किसी भी प्रशासनिक अधिकारी के मौके पर नहीं पहुंचने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस चौकी के समीप घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना राजमार्ग को जाम कर दिया। दोपहर बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम घोसी व एक्सइएन बिजली के आश्वासन तीन दिन में समस्याओं के निस्तारण पर धरना समाप्त हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि अगर तीन दिनों में उनकी मांगे पूरी नहीं की गई तो वे उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।

घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना राजमार्ग की दयनीय दशा, नदवासराय में स्थापित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की खराब व्यवस्था, रात्रि सेवा में पूर्णकालिक चिकित्सक की नियुक्ति एवं बिजली की अघोषित कटौती, जर्जर तार बदलने सहित तीन जन समस्याओं को लेकर संघर्ष समिति नदवासराय के सदस्यों द्वारा उपजिलाधिकारी घोसी डा. सीएल सोनकर को पत्रक देकर कार्य कराने की मांग किया था एवं सुनवाई ना होने पर धरना-प्रदर्शन एवं चक्काजाम करने का अल्टीमेटम दिया गया था। जन समस्याओं पर कोई कार्रवाई न होने से नाराज जनसमूह ने संघर्ष समिति नदवासराय के तत्वावधान में बुधवार की सुबह नौ बजे से 12:45 बजे तक धरना दिया। इसके बाद भी धरना स्थल पर किसी उच्चाधिकारी के न पहुंचने के बाद 12:45 बजे से स्थानीय पुलिस चौकी पर घोसी-मुहम्मदाबाद गोहना राजमार्ग को जाम कर शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे। तहसीलदार घोसी मौके पर पहुंचे और धरना समाप्त कराने की कोशिश की परंतु धरने में उमड़ी भीड़ तहसीलदार घोसी की बात ना मानते हुए उच्चाधिकारियों को बुलाने पर अड़ी रही। इस पर तहसीलदार घोसी ने उपजिलाधिकारी घोसी को सूचना दी। इस पर 2:45 पर उपजिलाधिकारी घोसी एवं बिजली विभाग के एक्सईएन मौके पर पहुंचे और चक्काजाम कर रहे जन समुह से मांग पत्र लेकर तीन दिन के अंदर तीनों मांगों पर अमल करने का आश्वासन देकर जाम को समाप्त कराया। इस मौके पर समिति अध्यक्ष शमशाद अहमद, ब्लाक प्रमुख घोसी सुजीत कुमार ¨सह, महेंद्र राजभर, सालिम खान, आजम खान, जयराम चौहान, रामकिशुन यादव, वफाउल्ला खान, संतोष कुमार ¨सह, फैसल खान, अवधेश कुमार बागी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी