नगर पंचायत प्रशासन बांटेगा 1400 कूड़ेदान

स्वच्छ भारत मिशन के तहत नवसृजित नगर पंचायत में साफ-सफाई के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर पंचायत को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नागरिकों को हरे एवं नीले रंग के डस्टबिनों का वितरण किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 06:09 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 09:26 PM (IST)
नगर पंचायत प्रशासन बांटेगा 1400 कूड़ेदान
नगर पंचायत प्रशासन बांटेगा 1400 कूड़ेदान

जागरण संवाददाता, चिरैयाकोट (मऊ) : स्वच्छ भारत मिशन के तहत नवसृजित नगर पंचायत में साफ-सफाई के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं। नगर पंचायत को साफ-सुथरा बनाए रखने के लिए नागरिकों को हरे एवं नीले रंग के डस्टबिनों का वितरण किया जा रहा है। ताकि वे गीले तथा सूखे कूड़ों को अलग-अलग करके रख सकें और उनके निस्तारण में आसानी हो। गुरुवार को नगर पंचायत कार्यालय पर चेयरमैन प्रतिनिधि रामप्रताप यादव व अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने लोगों के बीच डस्टबिन का वितरण किया।

अधिशासी अधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नगर को कूड़ामुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। लोग अपने घरों निकलने वाले गीले कचरे को हरी तथा सूखे कचरे को नीली डस्टबिन में ही रखें। प्रतिदिन सुबह नगर पंचायत का कूड़ा वाहन लोगों के दरवा•ो पर पहुंचकर डस्टबिन से कूड़ा एकत्र कर लेगा। उन्होंने बताया कि डस्टबिन का वितरण हर रविवार को होगा। इसके बाद कोई भी व्यक्ति घर का कूड़ा बाहर नहीं फेंकेगा। कहा कि नगर को स्वच्छ रखने के लिए हर वार्ड में दर्जनभर सफाई कर्मियों की नियुक्ति हुई है और नगर के 15 वार्डो में शौचालय का निर्माण किया जा रहा है जो लगभग पूर्णता की ओर है। नगर को खुले में शौचमुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। अगर कोई खुले में शौच करता पाया गया तो उसके खिलाफ दंडनात्मक कार्यवाही की जाएगी। लिपिक सतेंद्र कुमार, सुनील यादव, संतोष कुमार, आमिर, अजीत ¨सह, रामसरन, सर्फराज, हसीन अब्बासी, आदिल, शाहिद खान आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी