मिशन इंद्रधनुष विशेष टीकाकरण अभियान 23 से

जागरण संवाददाता, मऊ : ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के चयनित 55 गांवों में 23 से 27 अप्रैल तक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Apr 2018 10:04 PM (IST) Updated:Mon, 16 Apr 2018 10:04 PM (IST)
मिशन इंद्रधनुष विशेष टीकाकरण अभियान 23 से
मिशन इंद्रधनुष विशेष टीकाकरण अभियान 23 से

जागरण संवाददाता, मऊ : ग्राम स्वराज अभियान के तहत जिले के चयनित 55 गांवों में 23 से 27 अप्रैल तक मिशन इंद्रधनुष विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। उक्त गांवों के शून्य से दो वर्ष के छूटे बच्चों व गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा।

सीएमओ डा. सतीश ¨सह के अनुसार केंद्र सरकार द्वारा ग्राम स्वराज अभियान का जो कार्यक्रम शुरू किया गया है उसमें जिले के 55 गांव चयनित किए गए हैं। उन सभी गांवों में 23 से 27 अप्रैल तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मिशन इंद्रधनुष अभियान संचालित करेंगे तथा टीकाकरण से छूटे 02 वर्ष के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को आवश्यक टीका लगाकर उन्हें प्रतिरक्षित किया जाएगा। जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी हरिवंश यादव के अनुसार उक्त गांवों की गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का सर्वे कर लिया गया है कि कितनी महिलाएं व बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं। साथ ही टीकाकरण सत्र के लिए स्थल का चयन कर उसका व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी