अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश

(मऊ) रानीपुर ब्लाक के नवागत खंड विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी ने ब्लाक का चार्ज लेने के उपरांत पहली बार बुधवार को अपने सभाकक्ष में ब्लाक कर्मचारियों के साथ बैठक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 05:11 PM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 05:11 PM (IST)
अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश
अधूरे कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश

जासं, पलिगढ़/रानीपुर (मऊ) : रानीपुर ब्लाक के नवागत खंड विकास अधिकारी देव कुमार चतुर्वेदी ने चार्ज लेने के उपरांत पहली बार बुधवार को अपने सभाकक्ष में ब्लाक कर्मचारियों के साथ बैठक की। सर्वप्रथम उन्होंने सचिव व ब्लाक कर्मचारियों से परिचय लिया।

इसके बाद पूर्व में हुए पूरे तथा अधूरे कार्यों का विवरण मांगा। प्रधानमंत्री आवास योजना, नरेगा में हो रहे कार्य, शौचालय पौधारोपण तथा प्रवासी मजदूरों के छूटे हुए राशन कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। जिन लोगों का पोखरी खोदाई व नरेगा के अंतर्गत अन्य कच्चा काम रह गया था उन्हें बारिश तथा धान की रोपाई को देखते हुए कार्य को समाप्त करने का भी निर्देश दिया। शौचालय पर विशेष ध्यान देते हुए कहा कि जिनके खाते में पैसा चला गया है उन्हें प्रेरित कर पूरा कराएं। आवास में पात्र पाए गए अभ्यर्थियों का आधार कार्ड फीड कराएं। उन्होंने प्रत्येक गांव में सामुदायिक शौचालय बनाने पर भी जोर दिया। बैठक में एडीओ आइएसबी मिलन सिंह, एडीओ कृषि हरिलाल, एडीओ समाज कल्याण दिनकर मौर्य, एडीओ कोआपरेटिव रविकांत यादव, सचिव भूपेंद्र सिंह, विन्देश्वर यादव, हृदय नारायण, सुनील यादव, यशवंत यादव, भरत, विनय कुमार आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी