नहीं रहे डा. कलाम के सहयोगी श्रवण कुमार

जागरण संवाददाता घोसी (मऊ) पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डा.एपीजे कलाम की टीम के सदस्य रह

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Dec 2020 06:49 PM (IST) Updated:Tue, 15 Dec 2020 06:49 PM (IST)
नहीं रहे डा. कलाम के सहयोगी श्रवण कुमार
नहीं रहे डा. कलाम के सहयोगी श्रवण कुमार

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : पूर्व राष्ट्रपति एवं वैज्ञानिक डा.एपीजे कलाम की टीम के सदस्य रहे स्थानीय क्षेत्र के माछिल निवासी आइटीएस इंजीनियर श्रवण कुमार का निधन सोमवार की शाम को हो गया। उनके निधन से क्षेत्रीय नागरिक एवं प्रबुद्ध वर्ग मर्माहत है।

भारतीय दूर संचार निगम के मुख्य महाप्रबंधक रहे श्रवण कुमार 1988 तक रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) में इंजीनियर थे। वह डा. कलाम के नेतृत्व में पृथ्वी मिसाइल अनुसंधान एवं निर्माण टीम के सदस्य रहे। उनकी उत्कृष्ट सेवा एवं समर्पण के लिए मध्य प्रदेश के राज्यपाल महावीर प्रसाद ने सम्मानित भी किया था। जनवरी में सेवानिवृत्त होने के बाद गांव के विकास से जुड़े इंजीनियर स्वर्गीय कुमार दो माह से बीमार चल रहे थे। दिल्ली व लखनऊ तक के विभिन्न अस्पतालों में उपचार के बावजूद उन्होंने सोमवार को अंतिम सांस ली। दो माह पूर्व उनके पिता का भी निधन हुआ था। जूनियर शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डा.रामविलास भारती के इस अग्रज का अंतिम संस्कार मंगलवार को दोहरीघाट में किया गया।

ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, शिवकुमार भारती, शिक्षा अधिकारी शिवचंद राम, जिला पंचायत सदस्य अवधेश बागी, प्रतिनिधि विनोद सिंह फागू, बसपा जिलाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, दूर संचार अधिकारी आरके यादव, पीडी टंडन, रामअवध राव, रामभवन प्रसाद, डा. अरूण कुमार, डा. ओमप्रकाश राव, डा. अशोक कुमार एवं रामसेवक राम आदि ने अंतिम संस्कार में भाग लिया।

chat bot
आपका साथी