धूस में दलित-चौहान के बीच जातीय संघर्ष

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी धूस में बीते पांच सितंबर को शिक्षक

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 10:46 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 10:46 PM (IST)
धूस में दलित-चौहान के बीच जातीय संघर्ष
धूस में दलित-चौहान के बीच जातीय संघर्ष

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय थाना क्षेत्र के दुबारी धूस में बीते पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के दिन हुए विवाद को लेकर दलित व चौहान जाति के लोग रविवार की शाम को आमने-सामने हो गए। दलित जाति के आधा दर्जन लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घरों पर तोड़फोड़ करने के साथ ही जमकर तांडव मचाया गया। पुलिस ने नौ के विरुद्ध एससी-एसटी सहित कई गंभीर धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।

क्षेत्र के दुबारी स्थित इंटर कालेज में बीते पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर डा. भीमराव अंबेडकर के पोस्टर को फाड़ने को लेकर दलित व चौहान जाति के लोगों में विवाद हो गया। हालांकि उस समय शिक्षकों व पुलिस की पहल पर दोनों पक्षों ने सुलह-समझौता कर लिया लेकिन आक्रोश की ¨चगारी अंदर ही अंदर सुलग रही थी। इसी विवाद को लेकर रविवार की शाम को दुबारी धूस निवासी विनय चौहान, गोलू चौहान, छोटेलाल चौहान, अंकित, रामबदन, शामू, नक्षत्र, राहुल व एक अज्ञात एक राय होकर दलित बस्ती पहुंच कर रोशन, शिवकुमार, ज्योति, धनंजय, राजकुमार, राजू, प्रमोद, सहित कई अन्य लोगों को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। सभी घायलों को इलाज हेतु सीएचसी ले जाया गया। वहां गंभीर स्थिति देखकर शिवकुमार, धनंजय, राजकुमार, राजू, प्रमोद व ज्योति को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। इस मामले को लेकर गांव में तनाव बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी