फिक्स दर की बिजली को लेकर बुनकरों का मंथन

जागरण संवाददाता, मऊ : बकरीद की छुट्टी में नगर के इस्लामपुरा नई बस्ती के बुनकरों ने फिक्स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 24 Aug 2018 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 24 Aug 2018 05:17 PM (IST)
फिक्स दर की बिजली को लेकर बुनकरों का मंथन
फिक्स दर की बिजली को लेकर बुनकरों का मंथन

जागरण संवाददाता, मऊ : बकरीद की छुट्टी में नगर के इस्लामपुरा नई बस्ती के बुनकरों ने फिक्स दर की बिजली की सुविधा को पुन: बहाल किए जाने के लिए लखनऊ प्रस्थान करने के बाबत विचार-विमर्श किया। कहा गया कि सरकार इसमें गैस सब्सिडी की तरह छूट देने की बात कर रही है। जबकि बुनकरों को पहले बिजली की पूरी बिल अदा करना है। अगर यह व्यवस्था कर दी गई तो बुनकरों को पूरी बिल अदा करना पड़ जाएगा। जिस प्रकार गैस की सब्सिडी जल्दी नहीं आती है। उसी प्रकार इसमें भी सब्सिडी नहीं आएगी और बुनकरों को सात-आठ सौ रूपये अदा करना पड़ जाएगा। बैठक की अध्यक्षता अंसार अहमद ने की। अनीस अहमद, रिजवान अहमद, विकायल, शब्बीर अहमद आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी