छठ पूजा महापर्व के लिए साफ होने लगे जलस्रोत

नदी की सफाई के लिए नगर पालिका प्रशासन ने झोंकी ताकत - प्रतिमा विसर्जन के मलबे को साफ करने में लगे 200 सफाई कर्मी - घाट-घाट शुरू हुई सफाई, श्रद्धालु बनाने लगे पूजा की वेदियां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 10 Nov 2018 06:49 PM (IST) Updated:Sat, 10 Nov 2018 10:13 PM (IST)
छठ पूजा महापर्व के लिए साफ होने लगे जलस्रोत
छठ पूजा महापर्व के लिए साफ होने लगे जलस्रोत

जागरण संवाददाता, मऊ : गांव-गांव और नगर-नगर छठ पूजा पर्व को लेकर तैयारियों का दौर शुरू हो गया है। विभिन्न गांवों व नगर पंचायत क्षेत्रों में बनी छठ पूजा समितियों की ओर से जहां ताल-तलैयों की साफ सफाई कर पूजा की वेदियां तैयार कराई जा रही हैं, वहीं नगर पालिका प्रशासन ने भी तमसा नदी की सफाई को लेकर कमर कस लिया है। नगर पालिका के लगभग 200 सफाई कर्मी विभिन्न घाटों व नदी के किनारे डाले गए कूरा-करकट साफ करके हटा रहे हैं। भीटी तमसा पुल पर दुर्गा एवं लक्ष्मी प्रतिमाओं के विसर्जन के बाद जमा मलबे को भी सफाई कर्मी हटाकर नदी का सौंदर्य बढ़ाने में लगे हैं।

शहर में सबसे ज्यादा छठ पूजा की व्रती महिलाओं की भीड़ तमसा नदी के ही घाटों पर होती है। तमसा के घाटों के अलावा शहर के सहादतपुरा नई बस्ती स्थित ब्रह्मस्थान ब्रह्मसरोवर में भी छठ पूजा के लिए व्रती महिलाओं की बड़ी संख्या जुटती है। शनिवार को ब्रह्मबाबा फाउंडेशन न्यास के अध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय 'टिल्लू बाबा' के नेतृत्व में पूरे दिन सफाई अभियान चलाकर ब्रह्मसरोवर की सफाई की गई। शीतला माता धाम स्थित सरोवर एवं दशई पोखरे पर भी साफ सफाई का सिलसिला पिछले कई दिनों से चल रहा है। हर तरफ पोखरे के सुंदरीकरण के लिए पूजा समितियों की ओर से लोग लगे हुए हैं। कोपागंज, चिरैयाकोट, मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी, मधुबन, दोहरीघाट, देवलास आदि में छठ पूजा के आयोजन की बड़ी तैयारियां की जा रही है। छठ मेले के सफल आयोजन के लिए भी पूजा समितियों की ओर से तैयारियां शुरू हो गई हैं।

chat bot
आपका साथी