पॉलीथिन मुक्त भारत को बनाने में सबका सहयोग

जागरण संवाददाता, मऊ : सीडीओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 10 Aug 2018 10:39 PM (IST) Updated:Fri, 10 Aug 2018 10:39 PM (IST)
पॉलीथिन मुक्त भारत को बनाने में सबका सहयोग
पॉलीथिन मुक्त भारत को बनाने में सबका सहयोग

जागरण संवाददाता, मऊ : सीडीओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि पॉलीथिन मुक्त भारत बनाने के लिए हमें इसके विकल्पों का प्रयोग करना होगा। आज पालिथिन देश के लिए नासूर बन गया है। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण रूप से लगाए गए प्रतिबंध को सफल करने में सभी नागरिकों को विशेष योगदान करना होगा।

सीडीओ शुक्रवार को गाजीपुर तिराहा स्थित एक प्लाजा में बापू आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे। पूर्व ब्लाक प्रमुख मनोज राय ने कहा कि पौधरोपण एक जन-आंदोलन के रूप में करने की जरूरत है। कालेज के डायरेक्टर मनीष कुमार राय ने आए सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर रत्नेश, शेखर, मनीषा, निकिता, कायनात, यूबीआई नरईं बांध के चीफ मैनेजर प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, डा. शमशुद्दीन अंसारी, प्राचार्य डा. एनके जायसवाल, डा. बीएन तिवारी, डा. मनोज कुमार कौशल, डा. बीराय आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी