डुप्लीकेट एटीएम से उड़ाए 49 हजार रुपये

मझवारा क्षेत्र के केरमा महरूपुर निवासी प्रदीप यादव के खाते।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Feb 2021 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 17 Feb 2021 07:06 PM (IST)
डुप्लीकेट एटीएम से उड़ाए 49 हजार रुपये
डुप्लीकेट एटीएम से उड़ाए 49 हजार रुपये

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : मझवारा क्षेत्र के केरमा महरूपुर निवासी प्रदीप यादव के खाते से साइबर अपराधियों ने डुप्लीकेट एटीएम कार्ड से चार बार में 49 हजार रुपये निकाल लिए। इस संबंध में तहरीर थाने में दी गई है।

प्रदीप यादव बाहर रहते हैं। उन्होंने पत्नी की सुविधा के लिए उन्हें अपना एटीएम कार्ड दिया था। उनकी पत्नी 13 जनवरी को घोसी के एक एटीएम से पैसे निकालने गई थीं। इस दौरान उनके पीछे खड़े एक युवक ने मदद के नाम पर उनका एटीएम कार्ड मशीन में लगाया और वापस कर दिया। मदद करने वाले शातिर ने महिला द्वारा मशीन में अंकित गुप्त कोड को देख लिया था। इसके बाद उसने किसी तरह महिला के एटीएम कार्ड का डुप्लीकेट कार्ड बनाकर 19 जनवरी को तीन बार में 25 हजार एवं दोबारा 09 फरवरी को तीन बार में 24 हजार रुपये एटीएम कार्ड से निकाल लिए। दुर्भाग्य ऐसा कि इस अवधि में प्रदीप का मोबाइल फोन खराब रहा जिससे वह बैंक से आए मैसेज को देख नहीं सके। घटना के बाद उसने नए मोबाइल फोन में सिम डाला तो एटीएम कार्ड से पैसे निकाले जाने की जानकारी हुई।

chat bot
आपका साथी