डीएम ऑफिस के कर्मचारी सहित 28 मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता मऊ कोविड -19 की जांच के लिए जनपद में हो रहे एंटीजन टेस्ट तथा बीएचयू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Sep 2020 07:16 PM (IST) Updated:Sun, 20 Sep 2020 07:16 PM (IST)
डीएम ऑफिस के कर्मचारी सहित 28 मिले पॉजिटिव
डीएम ऑफिस के कर्मचारी सहित 28 मिले पॉजिटिव

जागरण संवाददाता, मऊ : कोविड -19 की जांच के लिए जनपद में हो रहे एंटीजन टेस्ट तथा बीएचयू लैब की जांच में रविवार को कुल 28 पॉजिटिव मिले। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पांस टीम इन सभी लोगों को होम आइसोलेशन के साथ बापू आयुर्वेदिक एल -1 अस्पताल में भर्ती कराने साथ सभी जगहों को कंटेंटमेंट बनाने की तैयारी में जुट गया।

मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि रविवार को 1075 लोगों का एंटीजन टेस्ट कराया गया तथा बीएचयू लैब से 63 की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें कुल 28 पॉजीटिव मिले हैं। संक्रमित मिले लोगों में डीएम कार्यालय से एक, शमसुद्दीनपुर से एक, मुजरा बुजुर्ग से छह, लुदूही से एक, धनौली से दो, एकौना से एक, भीटीं से तीन, कसारा से एक, करौत से एक, पिवाताल से एक, सराय मेंवागिरी से एक, सीदहा से एक, ताजोपुर से एक, दुबारी से एक, सहादतपुरा से एक, इलाहाबाद बैंक से एक, सरायलखंसी से एक, इमलिया से एक, टकटेऊआ से एक तथा मोहम्मदाबाद से एक संक्रमित है। इन सभी लोगों को रैपिड रिस्पांस टीम ने होम आइसोलेशन के साथ एल -1 अस्पताल में भर्ती कराया। बताया कि जनपद से अभी तक 35709 संदिग्धों का नमूना बीएचयू लैब भेजा गया है। इसमें 31574 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। 30676 नेगेटिव है, जबकि 4135 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है। जांच में अब तक 2143 संक्रमित मिले हैं, इसमें 1857 लोग रिकवर होकर घर जा चुके हैं। 21 लोगों की मौत हुई है जबकि सक्रिय मरीज 265 है। एंटीजन टेस्ट के बाद बताया कि जनपद में अब तक 49548 की जांच की गई है। इसमें 1166 पॉजिटिव मिले हैं।

-------------------

सीडीओ ने किया कोविड अस्पताल का निरीक्षण

मऊ : मुख्य विकास अधिकारी रामसिंह वर्मा ने रविवार को एल-1 व एल-2 अस्पताल का निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना संक्रमितों की की देखभाल व सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को हिदायत दी कि हर हाल में मरीजों को समय पर दवा व खान-पान दिया जाए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।

chat bot
आपका साथी