17 शुद्ध पेयजल योजनाओं को मिली संजीवनी

जागरण संवाददाता मऊ ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए शासन की तरफ से लागू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 08 Nov 2020 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 08 Nov 2020 09:37 PM (IST)
17 शुद्ध पेयजल योजनाओं को मिली संजीवनी
17 शुद्ध पेयजल योजनाओं को मिली संजीवनी

जागरण संवाददाता, मऊ : ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाने के लिए शासन की तरफ से लागू की गई 17 पेयजल योजनाओं को अब संजीवनी मिल गई है। जलनिगम इन परियोजनाओं से आच्छादित होने वाले गांवों के 9800 घरों तक शुद्ध जल पहुंचाने में जुटा हुआ है। इसके लिए सभी को पानी का कनेक्शन भी दिया जा रहा है। मार्च माह तक हर घर को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो जाएगा। पांच साल पहले भारत सरकार की तरफ से जनपद में 17 पेयजल परियोजनाएं संचालित की गई थी। इसे ग्राम पंचायतें संचालित कर रही थीं। देखरेख के अभाव व उपेक्षा की वजह से यह परियोजनाएं पूरी तरह से लुंज-पुंज हो गईं। किसी के घर पानी पहुंचा तो किसी ने दिलचस्पी ही नहीं ली। इसकी वजह से शासन की महत्वपूर्ण योजना को पलीता लग गया और कहीं-कहीं यह योजना पूरी तरह से बंद होने के कगार पर पहुंच गई। ऐसे में सरकार ने इन परियोजनाओं को मूर्त रूप देने का निर्णय लिया और हर घर तक पाइप पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। जनपद में कुल 9800 घरों तक पाइप व कनेक्शन से आच्छादित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। ऐसे में अभी तक 1700 घरों तक जलनिगम द्वारा पाइप पहुंचा दी गई है। इनको कनेक्शन भी दे दिया गया है। ---------------- यह हैं परियोजनाएं अइलक, कुड़सर, अलीनगर, सुरहुरपुर, करहां, पकड़ीबुजुर्ग, फतेहपुर तालनरजा, कुर्थीजाफरपुर, सेमरी जमालपुर, नदवा खास, कहिनौर, बेलचौरा, रूकुनपुरा, डुमरांव, लखनौर, परशुपुर मुबारकपुर व हामिदपुर रसूलपुर। ------------- हर घर तक पाइप निश्शुल्क पहुंचाई जा रही है। इसके लिए युद्धस्तर पर विभाग के कर्मचारी कार्य कर रहे हैं। मार्च माह तक सारे कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे। इसके बाद 9800 परिवारों को शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा। --एमए किदवई, अधिशासी अभियंता जलनिगम मऊ।

chat bot
आपका साथी