परिवर्धन सूची में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों काप्रदर्शन

रानीपुर/पलिगढ़ (मऊ) : निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष मतदान के दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं। आयोग की

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 06:21 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 06:21 PM (IST)
परिवर्धन सूची में अनियमितता के खिलाफ ग्रामीणों काप्रदर्शन

रानीपुर/पलिगढ़ (मऊ) : निर्वाचन आयोग द्वारा निष्पक्ष मतदान के दावे खोखले दिखाई दे रहे हैं।

आयोग की परिवर्धित मतदाता सूची पर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। रानीपुर ब्लाक के लगभग आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के मतदाताओं ने सूची में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया।

आरोप लगाया कि परिवर्धन सूची तैयार करने में लोगों से भारी धनउगाही की गई है। बाहरी मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ दिया गया है। उधर एडीओ मोबाइल बंद कर गायब हैं, जबकि खंड विकास अधिकारी इस पर असमर्थता जता रहे हैं। जिला पंचायत एवं क्षेत्र पंचायत के चुनाव में बीएलओ की मनमानी का खामियाजा यह रहा कि आए दिन जिले से लगायत खंड विकास कार्यालयों पर धरना-प्रदर्शन सहित आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था। एक बार फिर ग्राम प्रधानी के चुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तैयार कराई गई परिवर्धन सूची में छेद ही छेद नजर आ रहे हैं। सूची में की गई अनियमिता को लेकर लोग अब मुखर होने लगे हैं।

गुरुवार को रानीपुर ब्लाक के असलपुर, चकिया, रायपुर, अलीनगर, औसतपुर आदि करीब आधा दर्जन ग्राम पंचायतों के ग्रामीण परिवर्धन सूची में की गई अनियमिता पर खंड विकास कार्यालय धमक बैठे।

वहां खंड विकास अधिकारी द्वारा अपेक्षित आश्वासन नहीं मिलने पर वे जब एडीओ पंचायत के पास गए तो वे कार्यालय में नहीं मिले। मोबाइल पर संपर्क करने पर उनका मोबाइल बंद मिला। इसको लेकर ग्रामीणों ने खंड विकास कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि परिवर्धन सूची में नाम बढ़ाने को लेकर भारी धनउगाही की गई है। पैसे लेकर बाहरी, कम उम्र के लोगों का नाम बढ़ाया गया है। कई मतदाताओं का नाम दो-दो ग्राम पंचायतों में हैं।

इस अवसर पर श्यामदेव, उपेंद्र ¨सह शक्ति, रामअचल, अबुसहमा, रामानंद राजभर, मोनू, अटल बिहारी राजभर, विनोद ¨सह, प्रकाश यादव, राम अवतार, रामकिशुन आदि उपस्थित थे।

निष्पक्ष मतदान पर उठे सवाल

रानीपुर : चुनाव आयोग द्वारा बनाई गई परिवर्धन सूची में तमाम अनियमितता उजागर हो रही हैं। एक तरफ निष्पक्ष मतदान को लेकर चुनाव आयोग प्रत्याशी सहित मतदाताओं को शपथ दिलाई जा रही है, उधर परिवर्धन सूची गलत नाम बढ़ने से निष्पक्ष मतदान पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। अब प्रशासन व आयोग उन मतदाताओं को कैसे मतदान करने से रोकेगा जिनका दो-दो ग्राम पंचायत में नाम है।

chat bot
आपका साथी