अहिरूपुर ने हृदयपट्टी को 4 विकेट से हराया

मधुबन, मऊ : क्षेत्र के खीरीकोठा बाग में लगान क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियो

By Edited By: Publish:Sat, 24 Jan 2015 07:22 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jan 2015 07:22 PM (IST)
अहिरूपुर ने हृदयपट्टी को 4 विकेट से हराया

मधुबन, मऊ : क्षेत्र के खीरीकोठा बाग में लगान क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में शनिवार को अहिरूपुर की टीम ने हृदयपटटी की टीम को 4 विकेट से पराजित कर दिया। प्रदर्शन को देखते हुए शेषनाथ को मैन आफ दि मैच घोषित किया गया।

मैच में टास हारकर बल्लेबाजी को मजबूर हृदयपट्टी की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में अपने सभी विकेट खोकर 95 रन बनाए। जवाब में उतरी अहिरूपुर टीम ने 15 वें ओवर में ही 6 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य प्राप्त कर लिया। मैच में 26 रन ज्यादा बनाने वाले शेषनाथ को मैन आफ दि मैच पुरस्कार से नवाजा गया। मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. एचएन ¨सह ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। उन्होंने कहा कि सामाजिक आपाधापी के दौर में खेलकूद का आम जीवन में बेहद महत्व है। खेल से भाईचारा व अनुशासन के साथ ही टीम भावना का विकास होता है। इसकी बदौलत कोई भी व्यक्ति अगली कतार में हो सकता है। उन्होंने खेल के महत्व पर विशद रूप से प्रकाश डाला और कहा कि वर्तमान परिवेश में सामाजिक ताना-बाना को चोट पहुंचाने के साथ ही आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिसको सुनकर अचंभा होता है। ऐसी परिस्थिति में खेल भावना से नसीहत लेकर सामाजिक व राष्ट्रीय विकास में अहम भूमिका निभाई जा सकती है। खेल से व्यक्ति का सार्व भौमिक विकास होता है। जहां एक तरफ खेल के जरिये शारीरिक मानसिक विकास का मार्ग प्रशस्त होता है। वही बन्धुतव, सौहार्द की भावना को बल मिलने से सामाजिक समरसता कायम होता है। मैच के दौरान कमलेश व उपेंद्र ने अंपायर की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरिमोहन मल्ल, प्रदीप मल्ल, अमरजीत, राकेश मल्ल, व संजय आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी