कभी लोड तो कभी इमरजेंसी रोस्टिंग

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 07:00 PM (IST)
कभी लोड तो कभी इमरजेंसी रोस्टिंग

रानीपुर (मऊ) : स्थानीय सब स्टेशन की कारस्तानी का खामियाजा क्षेत्र की जनता भुगत रही है। हालत यह है कि कभी अतिरिक्त बिजली का लोड तो कभी इमरजेंसी रोस्टिंग के नाम पर ताबड़तोड़ कटौती की जा रही है। इससे प्रचंड गर्मी में जहां लोग बिलबिला उठे हैं, वहीं किसानों की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गई है।

सब स्टेशन काफी पुराना होने के चलते जर्जर हो चला है। इससे आए दिन फाल्ट होता रहता है। अगर बिजली की सप्लाई भी होती है तो लोड नहीं उठा पाने से ट्रिपिंग हो जाती है। क्षेत्र के रानीपुर, काझा, पिरुआ, पलियां, मीरजापुर सहित कई दर्जन गांव अंधेरे में ही जीवन बसर करने को विवश हैं। जर्जर सब स्टेशन, तार, पोल, इंसुलेटर होने से आए दिन खराबी होती ही रहती है। शेड्यूल के मुताबिक रात में बिजली आते ही अत्यधिक लोड होने से फाल्ट हो जा रहा है। बिजली की दु‌र्व्यवस्था होने से किसानों की धान की फसल खेत में ही सूख रही है। एक तरफ मौसम की मार झेल रहे किसान बिजली की दोहरी मार से त्रस्त हैं।

chat bot
आपका साथी