फिर बदलेगा शेड्यूल, 15 घंटे मिलेगी बिजली

By Edited By: Publish:Fri, 01 Aug 2014 07:57 PM (IST) Updated:Fri, 01 Aug 2014 07:57 PM (IST)
फिर बदलेगा शेड्यूल, 15 घंटे मिलेगी बिजली

मऊ : नगर में बिजली आपूर्ति का समय एक बार फिर बदलने वाला है। रमजान के चलते शाम को मात्र तीन घंटे की कटौती की जा रही थी। अब कटौती का समय बढ़ाया जाएगा। पहले नगर में 18 घंटे बिजली मिल रही थी, पर शासन के गांवों में ज्यादा बिजली देने के आदेश के कारण नगर में अब मात्र 15 घंटे बिजली की आपूर्ति की जाएगी। अधीक्षण अभियंता कार्यालय में शुक्रवार को व्यापारियों की बैठक में प्रदेश में बिजली की कमी की चर्चा की गई।

इसमें अधीक्षण अभियंता एके राय ने कहा कि एक-दो दिन में बिजली का नया शेड्यूल बदलने वाला है। रात में ग्रामीण क्षेत्रों को बिजली देने के कारण यह परिवर्तन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि शहर में ज्यादा बिजली देने का प्रयास किया जा रहा है। यहा कम से 15 घंटे बिजली रहे इसके लिए लगे हुए हैं। बैठक में लोगों से इलेक्ट्रानिक मीटर लगाने की अपील की गई। कहा गया कि नगर में तो इसको बहुत कम लोग लगवा रहे है। जबकि इसके लगने से बुनकरों को मिलने वाली सब्सिडी का वास्तविक आकलन हो जाएगा। बैठक में नगरीय क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति के बाबत व्यापारियों ने चर्चा की। कहा गया कि रात में बिजली न कटे इसको सुनिश्चित किया जाए। इस मौके पर साड़ी व्यवसायी व पूर्व पालिकाध्यक्ष अरशद जमाल, तैयब पालकी, अबरार अहमद, मनौव्वर अहमद, मोबीन अहमद, अरशफ, इत्मेयाज अहमद आदि कई मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी