मथुरा में ग्रामीणों ने रास्‍ते में दंपती और पुत्र का शव रख लगाया जाम, मुआवजे की मांग

एसडीएम ने प्रधानमंत्री सड़क दुर्घटना योजना के तहत पांच लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया तब जाकर माने ग्रामीण।

By Prateek GuptaEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 08:57 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 08:57 PM (IST)
मथुरा में ग्रामीणों ने रास्‍ते में दंपती और पुत्र का शव रख लगाया जाम, मुआवजे की मांग
मथुरा में ग्रामीणों ने रास्‍ते में दंपती और पुत्र का शव रख लगाया जाम, मुआवजे की मांग

मथुरा, जागरण संवाददाता। मथुरा में थाना मांट क्षेत्र में बुधवार को पानी गांव के राधारानी मोड पर हुए हादसे में दंपती और उनके बेटे की मौत हो गई थी। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को अपरान्ह तीनों के शव रखकर ग्रामीणों ने पानीगांव चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। पीड़ित हादसे में घायल बालिका के उपचार के लिए धनराशि दिए जाने की मांग कर रहे थे। मांट थाना पुलिस समेत सुरीर, जमुनापार और वृंदावन पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। करीब डेढ़ घंटे तक लगे जाम एसडीएम मांट डॉ. सुरेश कुमार ने मृतक आश्रितों को पांच लाख रुपये प्रधानमंत्री सड़क दुर्घटना योजना और कार के बीमा से मिलने वाली धनराशि दिलाई जाएगी। इसके बाद ही ग्रामीणों तीनों शवों को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। इस बीच यातायात भी प्रभावित रहा।

थाना मांट क्षेत्र के गांव कल्याणपुर निवासी भगवानदास, उनकी पत्नी भगवान देवी और पुत्र धीरज की कार की टक्कर से मौत हो गई थी, जबकि चंचल घायल हो गई थी। गुरुवार को अपरान्ह में स्वजन तीनों के पोस्टमार्टम हाउस से लेकर पहुंचे और पानीगांव चौराहे पर रख दिया। स्वजन और ग्रामीण घायल बालिका चंचल के उपचार के लिए धनराशि दिलाने की मांग कर रहे थे। सूचना मिलने पर एसडीएम मांट डॉ. सुरेश कुमार, इंस्पेक्टर मांट भीम सिंह जावला, जमुनापार और वृंदावन पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण करीब डेढ़ घंटे तक अपनी मांग पर अड़े रहे। एसडीएम ने प्रधानमंत्री सड़क दुर्घटना योजना के तहत पांच लाख रुपये दिलाने का आश्वासन दिया, जबकि कार का बीमा से मिलने वाली पांच लाख रुपये की धनराशि दिलाने का भी वायदा किया। इसके बाद ही ग्रामीणों ने तीनों शवों को उठाकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर गए। कार चालक सैनिक अनिल कुमार निवासी फतेहली का वास को इस मामले में गुरुवार को जेल भेज दिया गया। अनिल कुमार की कार से ही हादसा हुआ था। 

chat bot
आपका साथी