दो-तीन दिन में होगा मंदिरों की गाइड लाइन पर फैसला

-तीन अधिकारियों की कमेटी करेगी आज करेगी मंदिरों के प्रबंधन से वार्ता -वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर में दोपहर 12 बजे से होगी बैठक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 03 Jun 2020 12:38 AM (IST) Updated:Wed, 03 Jun 2020 06:08 AM (IST)
दो-तीन दिन में होगा मंदिरों  की गाइड लाइन पर फैसला
दो-तीन दिन में होगा मंदिरों की गाइड लाइन पर फैसला

जागरण संवाददाता, मथुरा : धर्म नगरी में मंदिरों को आठ जून से खोला जाना है, इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। मंदिर के पट किस तरीके से खोलने हैं, इस पर फैसला अफसरों की कमेटी करेगी। बुधवार दोपहर 12 बजे मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के प्रबंधतत्र के साथ अफसर बैठककर रणनीति तैयार करेंगे।

धर्मनगरी में 25 मार्च से मंदिरों के पट बंद हैं। ऐसे में श्रद्धालु आराध्य के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं। सरकार ने आठ जून से मंदिर खोलने की अनुमति दी है। इसे लेकर प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। दरअसल, कान्हा की नगरी में मंदिरों में आम दिनों में करीब 50 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शन को आते हैं। ऐसे में प्रशासन के सामने मंदिरों में भीड़ रोकना एक चुनौती है। श्रद्धालुओं के बीच शारीरिक दूरी का पालन कराने को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। डीएम सर्वज्ञराम मिश्रा ने सोमवार को इसके लिए एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट और अपर नगर आयुक्त की एक कमेटी गठित की थी। कमेटी विभिन्न मंदिरों के प्रबंधतंत्र से वार्ता कर शारीरिक दूरी का पूरा पालन कराने की रणनीति तैयार करेगी। सिटी मजिस्ट्रेट ने मथुरा और वृंदावन के प्रमुख मंदिरों को सूचना भेजकर बुधवार दोपहर 12 बजे वृंदावन के टूरिस्ट फैसिलिटी सेंटर पर बैठक बुलाई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि मंदिर के प्रबंधतंत्र से वार्ता कर ये तय किया जाएगा कि मंदिर के दर्शन के दौरान शारीरिक दूरी का पालन हो। उन्होंने बताया कि मंदिर में एक साथ कितने लोग जा सकते हैं और दर्शन के लिए क्या तैयारी होगी, बैठक के बाद अगले दो से तीन दिन में इस पर फैसला हो जाएगा। बैठक कर मांगे मंदिर

के पुजारियों से सुझाव

संवाद सूत्र, महावन : तहसील परिसर में मंगलवार को मंदिर के पुजारियों की बैठक कर सुझाव लिए गए। महावन, गोकुल, बलदेव के प्रमुख मंदिरों के पुजारियों से अफसरों ने विचार-विमर्श किया।

रमणरेती महावन के का‌िर्ष्ण गोविद आनंद महाराज ने कहा कि 8 जून से खुलने वाले मंदिरों के लिए सरकार ने जो गाइडलाइन निर्धारित की है, उसी के अनुसार मंदिरों की व्यवस्था की जाएगी। रमणरेती के मुख्य दरवाजे पर साबुन पानी व सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी। श्रद्धालु हाथ धोकर ही मंदिर के अंदर दाखिल होंगे। अंदर केवल पांच मिनट में दर्शन और घूमने का समय दिया जाएगा। दाऊजी मंदिर के प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोविद प्रसाद त्रिपाठी ने बताया मंदिर परिसर में चार दरवाजे हैं, जिनमें से दो दरवाजों को खोला जाएगा, एक दरवाजे से प्रवेश कराकर दूसरे दरवाजे से श्रद्धालुओं को बाहर निकाला जाएगा। मंदिर परिसर में एक-दूसरे की दूरी का ध्यान रखकर ही दर्शन कराए जाएंगे। चौरासी खंभा महावन के प्रबंध समिति के अध्यक्ष पप्पन पंडा ने बताया बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को वॉलंटियर द्वारा ग्रुप बनाकर दर्शन कराए जाएंगे। गोकुल चेयरमैन संजय दीक्षित ने कहा कि सभी मंदिरों के दरवाजों पर थर्मल स्क्रीनिग के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश देने की व्यवस्था की जाएगी। बैठक में एसडीएम महावन जगप्रवेश, सीओ महावन विनय चौहान, थाना निरीक्षक महावन शशि प्रकाश शर्मा, गौड़िया मठ महावन से श्रीजीत प्रभु, चौरासी खंभा महावन से गोपाल तिवारी, बलदेव चेयरमैन कमल पांडे, दाऊजी मंदिर के पुजारी उमाकांत पांडे, महावन मस्जिद से मोहम्मद इलियास, मोहम्मद इस्लाम आदि लोग मौजूद थे। व्यापारियों ने की रोज

दुकान खोलने की मांग

संस, मथुरा : नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल ने प्रशासन से रोज दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग की है। उनका कहना है कि मंदिरों के समीप का बाजार सुबह सात बजे से खुलना चाहिए।

अध्यक्ष रमेश चतुर्वेदी, महामंत्री सुनील कुमार अग्रवाल ने कहा है कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत बाजार प्रतिदिन खोले जाने की अनुमति दी जाए। व्यापारी शारीरिक दूरी का पालन करेंगे। संयुक्त महामंत्री रामचंद्र खत्री, उपाध्यक्ष गुरुमुखदास गंगवानी ने कहा कि बाजार खोलने का समय सुबह नौ बजे से रात आठ बजे तक रहना चाहिए। मंदिरों के समीप सुबह सात बजे से बाजार खुलने चाहिए। किशोर इसरानी ने कहा कि प्रतिदिन बाजार खुलने से भीड़ का दबाव कम होगा। प्रतिदिन बाजार खुलने से अर्थ व्यवस्था में भी सुधार होगा। वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद गुप्ता, राकेश अग्रवाल, महावीर मित्तल, वरिष्ठ मंत्री शशिभानु गर्ग, विकास जिदल आदि ने धौलीप्याऊ और घीयामंडी क्षेत्र को हॉटस्पॉट मुक्त करने की मांग की। युवा नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल, अखिल जिदल, सचिन चतुर्वेदी आदि ने पटरी दुकानदारों को भी अनुमति प्रदान करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी