आसमां से बरस रहे शोले, जमीं से उठ रहीं लपटें

गर्मी की मार चौथे दिन फरह में 48.5 और राया में 46 डिग्री सेल्सियस रहा तापमान बेरहम मौसम बिजली उपकरणों में लग रही आग पेड़ और कूड़े के ढेर भी लगे सुलगने न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ने से गर्म हवाएं झुलसा रहीं

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 May 2020 12:18 AM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 12:18 AM (IST)
आसमां से बरस रहे शोले, जमीं से उठ रहीं लपटें
आसमां से बरस रहे शोले, जमीं से उठ रहीं लपटें

जागरण संवाददाता, मथुरा : इन दिनों आसमान से शोले बरस रहे हैं तो जमीं से आग की लपटें उठ रही हैं। लगातार चौथे दिन मंगलवार को भी केंद्रीय बकरी अनुसंधान संस्थान के तापमापी पर अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस बना रहा। कृषि संभागीय परीक्षण एवं प्रदर्शन केंद्र राया में तापमान में एक डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई। 45 डिग्री से बढ़कर तापमान 46 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया। न्यूनतम तापमान भी 30 डिग्री सेल्सियस पर टिका है।

तापमान बढ़ने के साथ ही गर्म हवाएं चल रही हैं। ऐसे में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है। जगह-जगह कूड़ा-करकट के ढेर सुलग रहे तो विद्युत उपकरणों में भी आग लग रही है। कान्हा की नगरी प्रचंड गर्मी की चपेट में आ गई है। रात दिन पड़ रही गर्मी में घर और कार्यालयों से बाहर निकलने पर लोगों की दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं। तापमान बढ़ने के साथ-साथ चल रही गर्म तेज हवाओं से त्वचा झुलसने लगी है। चार दिन से सूर्य लगातार आग उगल रहा है। हालांकि दोपहर में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चला, लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। फुंकने लगे विद्युत उपकरण :

मंगलवार को सुबह सूरज के चढ़ते ही राधावैली कॉलोनी के ट्रांसफार्मर में आग लग गई। करीब दो घंटे में दमकल ने आग पर काबू पाया। अरतौनी के समीप एक पेड़ में भी आग लग गई। मांट फायर स्टेशन से पहुंची दमकल ने आग पर काबू किया। सौंख रोड पर भी दमकल को विद्युत बॉक्स में लगी आग को बुझाने के लिए दौड़ना पड़ा। वृंदावन कोतवाली के गांव फैंचरी में कूड़े का ढेर अचानक आग की लपटों में तब्दील हो गया। कल्याणं करोति के पास एक पेपर मिल के उपकरणों ने भी प्रचंड गर्मी में आग पकड़ ली। करीब दो घंटे में दमकल आग की लपटों को शांत कर पाई। दोपहर में ट्रांसपोर्टनगर में पड़े कूड़े के ढेर ने आग पकड़ ली। हालांकि इसको स्थानीय लोगों ने भड़कने से पहले ही बुझा दिया था।

chat bot
आपका साथी