शहीद हेमराज ट्रस्ट बनाया, एक करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने शहीद हेमराज की पुण्यतिथि पर पैतृक गांव शेरनगर में श्रद्धांजलि दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 08 Jan 2019 11:49 PM (IST) Updated:Tue, 08 Jan 2019 11:49 PM (IST)
शहीद हेमराज ट्रस्ट बनाया, एक करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण
शहीद हेमराज ट्रस्ट बनाया, एक करोड़ के विकास कार्यो का लोकार्पण

कोसीकलां, संवादसूत्र। सेना एवं जवानों के सम्मान एवं सुरक्षा के लिए सरकार हमेशा प्रयासरत है। किसी भी स्तर पर उनके सम्मान से समझौता नहीं किया जाएगा। कहा कि शहीद हेमराज हमारे दिलों में हमेशा रहेंगे। उनका नाम हमेशा युवाओं को प्रेरणा देता रहेगा।

उक्त विचार कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने मंगलवार को शहीद हेमराज की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव शेरनगर में कहे। इससे पूर्व उन्होंने शहीद पार्क में शहीद हेमराज की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। उनके सम्मान में उन्होंने शहीद हेमराज ट्रस्ट बनाने की घोषणा कर उसमें अपनी ओर से दो लाख एक हजार रुपये जमा भी कराए। इसमें यमुना की तलहटी क्षेत्र के गांव फूलगढ़ी, धानौता, रूपनगर सहित आठ गांवों के लोग ही पदाधिकारी बन सकेंगे। बताया कि यह ट्रस्ट क्षेत्र में जनहित में कार्य करेगा। इससे पूर्व कैबिनेट मंत्री ने शहीद के सम्मान में कोसीकलां में 30 लाख रुपये के 32 फुट ऊंचे एवं 36 फुट चौड़े भव्य गेट का लोकार्पण किया। 25 लाख रुपये के हेमराज इंटर लॉकिग, 50 लाख रुपये की लागत से बने धानौता मार्ग सहित कुल एक करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। जिप सदस्य नरदेव चौधरी ने कहा कि शहीद हेमराज युवाओं के लिए प्रेरणा रहेंगे। चेयरमैन नरेंद्र कुमार, मनोज फौजदार, होती लाल चौधरी, धर्मवीर शर्मा, शहीद के भाई जय¨सह, शोभाराम प्रधान, जुगन प्रधान आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी