सात केंद्रों पर हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनिग के बाद ही छात्र-छात्राओं को दिया प्रवेश शारीरिक दूरी का किया पालन मास्क लगाकर परीक्षार्थियों ने दी परीक्षा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 06:40 AM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 06:40 AM (IST)
सात केंद्रों पर हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा
सात केंद्रों पर हुई पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा

जासं, मथुरा: शनिवार को पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा शहर के सात केंद्रों पर आयोजित की गई, जिन पर 2503 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, इनमें से 1547 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। प्रवेश परीक्षा दो पाली में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई।

शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक कोटवन के प्रधानाचार्य एके मिश्रा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सभी केंद्रों पर थर्मल स्कैनिग की व्यवस्था की गई थी। गेट पर एक-एक छात्र-छात्रा की थर्मल स्कैनिग की गई। इसके बाद उन्हें प्रवेश करने दिया गया। शारीरिक दूरी का पालन भी कराया गया। सुबह की पाली में चमेली देवी ग‌र्ल्स इंटर कॉलेज, जवाहर विद्यालय इंटर कॉलेज, इस्लामियां इंटर कॉलेज, बीएन पोद्दार इंटर कॉलेज, चंपा अग्रवाल इंटर कॉलेज तथा डीएवी इंटर कॉलेज में प्रवेश परीक्षा हुई। डीएवी के प्रधानाचार्य डॉ. विजेंद्र सिंह ने बताया कि उनके यहां दोनों पाली में परीक्षा हुई।

chat bot
आपका साथी