शपथ ग्रहण से वंचित रहेंगे 220 पंचायतों के प्रधान

25 और 26 मई को होना है वर्चुअल शपथ ग्रहण समारोह पंचायतों में कोरम पूरा होने के बाद ही ग्राम प्रधान कर सकेंगे शपथ ग्रहण

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 05:11 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 05:11 AM (IST)
शपथ ग्रहण से वंचित रहेंगे 220 पंचायतों के प्रधान
शपथ ग्रहण से वंचित रहेंगे 220 पंचायतों के प्रधान

जागरण संवाददाता, मथुरा: 25 और 26 मई को जिले में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई जाएगी। लेकिन 220 ऐसे ग्राम प्रधान है, जो शपथ ग्रहण करने से वंचित रह जाएंगे। इतना ही नहीं यहां 27 मई को होने वाली पंचायत की पहली बैठक भी आयोजित नहीं होगी। इसके लिए ग्राम प्रधानों को शासन की ओर से चुनाव की तारीख घोषित होने के समय का इंतजार करना होगा। इसके बाद उनके सपने साकार हो पाएंगे।

जिले में 504 ग्राम पंचायत हैं। इनमें से 284 ग्राम पंचायत में ही पूरा कोरम हुआ है। दरअसल, जिल में 6560 ग्राम पंचायत सदस्य के पद हैं। इनमें से अभी 220 ग्राम पंचायत में अधिकांश पद रिक्त रह गए हैं। जबकि नियम यह है कि जिन ग्राम प्रधानों के पास दो तिहाई बहुमत है, वहां पर ग्राम पंचायत की सरकार का गठन हो जाएगा। वहीं ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण कर सकेंगे। जिला पंचायत राज अधिकारी प्रीतम सिंह ने बताया कि सभी विकास खंड स्तर पर तैयारी चल रही है। जूम एप के माध्यम से सभी ग्राम प्रधानों को वर्चुअल शपथ ग्रहण कराई जाएगी। इसके लिए शपथ ग्रहण करने वाले सभी प्रधानों को लिक पहले से भेज दिया जाएगा। विकास खंड स्तर पर तैनात रहे चुनाव अधिकारी ग्राम प्रधानों को शपथ ग्रहण कराएंगे। डीपीआरओ ने बताया कि 25 और 26 को शपथ ग्रहण होने के बाद 27 मई को ग्राम पंचायत में खुली बैठक होगी। जिसमें कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए पहली बैठक की एजेंडा तैयार होगा। जहां कोरम पूरा नहीं हुआ है। ग्राम पंचायत सदस्यों के अभाव में गांव की सरकार का गठन नहीं हुआ है। वहां के लिए शासन से चुनाव को तारीख निर्धारित की जाएगी। ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव होगा। इसके बाद शपथ ग्रहण होने के बाद गांव की सरकार की पहली बैठक होगी।

chat bot
आपका साथी