नयति में शुरु होंगे मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट: राडिया

जागरण संवाददाता, मथुरा, नयति मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में रविवार को लिवर विशेषज्ञ चिकित्सकों

By Edited By: Publish:Sun, 25 Sep 2016 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 25 Sep 2016 11:52 PM (IST)
नयति में शुरु होंगे मल्टी ऑर्गन ट्रांसप्लांट: राडिया

जागरण संवाददाता, मथुरा, नयति मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में रविवार को लिवर विशेषज्ञ चिकित्सकों की हुई सेमिनार में करीब चार सौ चिकित्सक शामिल हुए। हॉस्पिटल की चेयरपर्सन नीरा राडिया ने कहा कि अगले साल जनवरी से नयति हॉस्पिटल में मल्टी ऑर्गन ट्रांस प्लान्ट यूनिट का काम शुरू हो जाएगा। गांव-देहात से लेकर बड़े शहर तक सभी लोगों को बेहतर इलाज की जरुरत है। उन्होंने कहा कि सभी के सहयोग से विश्वस्तरीय इलाज हर बीमार इंसान का मिल सके। हॉस्पिटल के लिवर विभाग के प्रमुख डॉ. केआर प्रकाशम ने बताया कि लिवर से संबंधित बीमारियों की शुरुआत में जानकारी नहीं मिल पाती है। जो गंभीर रूप धारण कर लेती हैं। इसका मुख्य कारण कोलेस्ट्राल, एल्कोहल का सेवन, अनियमित दिनचर्या है। प्रदेश के हर छठे व्यक्ति को इलाज के लिए दिल्ली एनसीआर, मुंबई तक जाना पड़ रहा है। अब यही इलाज कान्हा की नगरी मथुरा में उपलब्ध होने जा रहा है। लिवर सर्जन प्रोफेसर मोहम्मद रेला ने बताया कि लिवर ट्रांसप्लांट मरीजों के बचने की गुंजाइश कम रहती है। नई तकनीक के कारण मरीजों के 90 प्रतिशत तक बचने की संभावनाएं बढ़ गई हैं। पालिकाध्यक्ष मनीषा गुप्ता, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विवेक मिश्रा, डॉ. आरके मनि (सी.ई.ओ), डॉ. केआर प्रकाशम (हेड ऑफ द लीवर डिपार्टमेंट), प्रोफेसर समीरन नन्दी, टाटा मेमोरियल के प्रोफेसर शैलेश श्रीखण्डे (हेड जीएल एण्ड एचपीबी सर्जरी), डॉ. अमित बसनोत्रा, डॉ. वेणु गोपाल राम राव, डॉ. एचएस. सोमनाथ, डॉ. एसके गुप्ता, डॉ. केएम साहू, डॉ. ज्योति गोयल, डॉ. यूके साधू, डॉ. वरना राव उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी