बेवजह उलझने पर धुन दिया चौकी प्रभारी

संवाद सूत्र, बाजना(मथुरा): खाकी के नशे में एक चौकी प्रभारी कस्बे में एक युवक से उलझ गया। बेवजह उलझन

By Edited By: Publish:Tue, 31 May 2016 12:45 AM (IST) Updated:Tue, 31 May 2016 12:45 AM (IST)
बेवजह उलझने पर धुन दिया चौकी प्रभारी

संवाद सूत्र, बाजना(मथुरा): खाकी के नशे में एक चौकी प्रभारी कस्बे में एक युवक से उलझ गया। बेवजह उलझने और पुलिसिया रुआब झाड़ने पर युवक को भी गुस्सा आ गया और उसने दरोगा की जमकर पिटाई कर दी। इन दरोगा की इसी तरह की हरकत से अच्छी तरह से वाकिफ इलाका पुलिस दरोगा को चुपचाप थाने ले आई।

थाना नौहझील की मानागढ़ी के चौकी प्रभारी मवासीलाल कस्बे में घूम रहे थे। एक युवक अपने घर के बाहर बच्ची को लिए हुए था। दरोगा ने इस युवक से बेवजह सवाल करने शुरु कर दिए। बगैर किसी बात के पुलिसिया रौब झाड़ा। पूरे मुहल्ले के लोग एकत्रित हो गए। अभद्रता की हद असहनीय हो गई तो युवक आपा खो बैठा और दरोगा की पिटाई कर दी। अच्छी तरह से पिटाई होने के बाद दरोगा बंगले झांकने लगा। इसकी जानकारी होने ही इलाका पुलिस भी आ गई। चूंकि इलाका पुलिस को इस दरोगा की हरकतों के बारे में पता था, आरोप है कि नशे के आदी ये दरोगा इसी तरह से आम लोगों से बेवजह उलझता रहता है। पुलिस दरोगा को थाने ले आई। कोतवाल नौहझील संजय कुमार ने बताया कि दरोगा को थाने बुला लिया गया है। दूसरे दरोगा को चौकी पर भेजा गया है। इनका कहना था कि दरोगा मवासीलाल की हरकत सब जानते हैं। अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है। इधर, मवासी लाल ने कहा कि ऐसा तो होता ही रहता है।

chat bot
आपका साथी