सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक आज

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 11:43 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 11:43 PM (IST)
सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्राभिषेक आज

जागरण संवाददाता, मथुरा (वृंदावन): विश्व शांति व विश्व कल्याण को जयपुर मंदिर प्रांगण में शुक्रवार से 94वां सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग महारुद्राभिषेक व श्रीमद् भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन शुरू किया जा रहा है। गुरुवार शाम से म.प्र. की मिट्टी से शिवलिंग बनने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

आयोजन समिति के राकेश मेहरा, अमित, महावीर सिंह, मुकेश आदि ने बताया कि शुक्रवार सुबह शिवलिंग पूजन के साथ दोपहर को महारुद्राभिषेक होगा। रात को पंडित देवप्रभारकर ददाजी प्रवचन करेंगे। यह क्रम 31 जुलाई तक चलेगा। समारोह में देशभर से करीब 20 हजार लोग भाग ले रहे हैं।

भव्य पंडाल व हवन कुंड बना

आयोजन स्थल पर भव्य और विशाल प्रवचन पंडाल के साथ हवन कुंड बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं के साथ आए लोगों के बैठने की अलग से व्यवस्था की गई है। आकर्षक मुख्य द्वार बनाया गया है।

-------------------------

चैतन्य लीला, रासलीला और रामलीला आज से

वृंदावन: शुक्रवार से गोविंद विहार में पद्मश्री स्वामी हरिगोविंद व स्वामी रामप्रसाद द्वारा चैतन्य लीला, रामलीला व रासलीला का मंचन किया जायेगा। सोहम आश्रम में शनिवार से झूलन महोत्सव शुरू होगा, इसमें प्रात: रामलीला तथा रात्रि को रासलीला का मंचन रासाचार्य लेखराज व ओमप्रकाश द्वारा किया जायेगा। साथ ही विभिन्न आश्रमों में श्रीमद् भागवत का रस बरसेगा।

chat bot
आपका साथी