होली- श्री दाऊजी महाराज का हुरंगा 28 को

By Edited By: Publish:Sun, 17 Mar 2013 08:53 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2013 08:54 PM (IST)
होली- श्री दाऊजी महाराज का हुरंगा 28 को

जागरण संवाददाता, बल्देव: श्री दाऊजी महाराज का हुरंगा 28 मार्च को होगा। इसमें देश के कोने-कोने से आये श्रद्धालु शामिल होंगे। शेषावतार दाऊ बाबा के सानिध्य में होने वाला हुरंगा यहां का अद्वितीय पर्व है। हुरंगा की शुरुआत दोपहर बारह बजे से होगी। मान्यता के अनुसार, ग्वालों का समूह अपने नायक बलराम को हुरंगा खेलने का आमंत्रण देता है। इसके बाद मंदिर में हुरंगा अपने रूप को धारण करता है। गोपों का समूह हुरियारिनों पर रंग की बरसात करता है। जबकि हुरियारिन गोप समूह के वस्त्रों को फाड़कर कोड़े बनाती हैं और फिर कोड़ों की बरसात गोप समूह पर करती हैं। इस मौके पर हजारों श्रद्धालु आनंद की तरंग में मस्त होकर अबीर- गुलाल उड़ाते हैं । हुरंगा में कल्याण देव वंशज पंडा समाज ही शामिल होता है। पंडा समाज हुरंगा की महिमा का वर्णन करते हुए इस अवसर पर गायन करता है- 'नारायण यह नैन सुख मुख सौं कहयो न जाए '। हालांकि यहां मंदिर में वसंत पंचमी से ही धमार गायन के बीच अबीर-गुलाल खेलने की शुरुआत हो गई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी