जमीन की रंजिश में हुई थी पशु व्यापारी की हत्या

मैनपुरी, भोगांव : फर्रुखाबाद के पशु व्यापारी की हत्या जमीन की रंजिश में हुई थी। पुलिस ने एक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 May 2018 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 13 May 2018 11:12 PM (IST)
जमीन की रंजिश में हुई थी पशु व्यापारी की हत्या
जमीन की रंजिश में हुई थी पशु व्यापारी की हत्या

मैनपुरी, भोगांव : फर्रुखाबाद के पशु व्यापारी की हत्या जमीन की रंजिश में हुई थी। पुलिस ने एक अभियुक्त दबोच कर वारदात का पर्दाफाश कर दिया। उसके तीन साथियों की तलाश जारी है।

तीन अप्रैल को थाना भोगांव क्षेत्र में तहसील के पास एक शव बरामद हुआ था। 10 अप्रैल को शव की पहचान पशु व्यापारी कांशीराम निवासी गांव सिरौली थाना नबावगंज फर्रुखाबाद के रूप में हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कांशीराम की मौत को हत्या बताया गया था। पुलिस को पता चला कि कांशीराम के गांव के निवासी जलालुद्दीन, खुर्शीद, कमरुद्दीन व दिलशाद के साथ उनकी रंजिश चल रही थी। घटना वाले दिन चारों के भोगांव में मौजूद होने की जानकारी मिली। इसी आधार पर पुलिस ने चोरों की तलाश शुरू की। रविवार को पुलिस ने कमरुद्दीन को मोटा रोड से बंदी बना लिया। पूछताछ में उसने घटना में शामिल होने की बात स्वीकार करते हुए अपने साथियों के नाम बताए। इंस्पेक्टर भोगांव एसआर गौतम के मुताबिक अभियुक्त ने बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले ही कांशीराम की हत्या की योजना बना ली थी। घटना के बाद वह तथा उसके साथी गांव पहुंच गए थे ताकि उस पर किसी को संदेह न हो। पकड़े गए अभियुक्त को पुलिस ने जेल भेज दिया। अन्य की तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी