तीन केंद्रों पर 300 का होगा वैक्सीनेशन, तैयारियां पूर्ण

सीएमओ ने तीनों केंद्रों के इंतजाम परखे। सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 05:30 AM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 05:30 AM (IST)
तीन केंद्रों पर 300 का होगा वैक्सीनेशन, तैयारियां पूर्ण
तीन केंद्रों पर 300 का होगा वैक्सीनेशन, तैयारियां पूर्ण

मैनपुरी, जासं। जिले में तीन केंद्रों पर होने जा रहे पहले चरण के वैक्सीनेशन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गईं। सीएमओ डा. एके पांडेय ने प्रभारियों के साथ केंद्रों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तय समय पर शनिवार सुबह 10 बजे से वैक्सीनेशन की कार्रवाई प्रारंभ कराई जाएगी। दोपहर में अपने कार्यालय में वैक्सीनेशन से संबंधित जानकारी साझा करते हुए सीएमओ ने कहा कि 8700 डोज जिले को प्राप्त हो चुके हैं।

शुक्रवार दोपहर पूरी सुरक्षा के साथ कोविशील्ड के बाक्सों को तीनों केंद्रों पर भिजवाने के साथ उन्हें वहां डीप फ्रीजरों में रखवाया गया है। इन तीनों केंद्रों पर बाक्सों की निगरानी के लिए पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगवाए गए हैं। आज तीनों केंद्रों पर सिर्फ 300 लोगों को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। यदि कोई व्यक्ति आज शनिवार को वैक्सीन नहीं लगवाता है तो उसे अगले सोमवार को आयोजित होने वाले दूसरे सत्र में टीके लगाए जाएंगे। छूटे हुए लोगों की बाकायदा लिस्ट बनाई जाएगी।

इनके जिम्मे केंद्रों की कमान

- शहर में जिला अस्पताल परिसर में बनी नई बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी यूनिट में एसडीएम सदर ऋषिराज के निर्देशन में सदर तहसीलदार के अलावा एल-2 नोडल डा. आरके सिंह, त्वचा रोग विशेषज्ञ डा. गौरांग गुप्ता और कोतवाली प्रभारी भानुप्रताप सिंह मौजूद रहेंगे।

-दूसरा केंद्र कुचेला की सीएचसी को बनाया गया है। यहां चिकित्सा अधीक्षक डा. पपेंद्र कुमार के साथ प्रभारी निरीक्षक दन्नाहार तैनात रहेंगे।

- तीसरे केंद्र सीएचसी जागीर में एसडीएम भोगांव के साथ तहसीलदार भोगांव को नोडल अधिकारी नामित किया गया है। 7051 कार्मिकों का डाटा कोविन-एप पर अपलोड

पहले चरण में मैनपुरी में 7051 लोगों का डाटा कोविन एप पर अपलोड किया गया है। इसमें 6011 सरकारी और 1040 प्राइवेट अस्पतालों के हेल्थ वर्कर्स और चिकित्सक शामिल हैं। प्रत्येक केंद्र पर होगा लाइव प्रसारण

हर एक केंद्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण दिखाया जाएगा। इसके लिए तीनों केंद्रों पर एलईडी सेट के साथ इंटरनेट संबंधित सुविधाओं के प्रबंध भी कराए गए हैं। बिगड़ी तबियत तो संभालेगी टीम

सीएमओ ने जानकारी देते हुए बताया कि टीकाकरण पूरी तरह से सुरक्षित है। यदि फिर भी किसी प्रकार के लक्षण नजर आते हैं तो इसके लिए प्रत्येक केंद्र पर एक एंबुलेंस के साथ विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम तैनात की गई है। फिर भी यदि समस्या लगती है तो जिला अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डा. जेजे राम और डा. पीके दुबे को भी जवाबदेही सौंपी गई है। बच्चों और गर्भवती महिलाओं को नहीं लगेगा टीका

डब्ल्यूएचओ द्वारा जारी की गई गाइड लाइन के अनुसार कोरोना वैक्सीन फिलहाल बच्चो और गर्भवती महिलाओं को नहीं लगाई जाएगी। बजाय, टीकाकरण के उनकी निगरानी नियमित ढंग से कराई जाएगी। एक नजर में वैक्सीन

कंपनी - कोविशील्ड

डोज - प्रति व्यक्ति 0.5 एमएल

निर्धारित तापमान - दो से आठ डिग्री सेल्सियस

शर्त - वाइल को शेक नहीं करना है

निर्माण तिथि - 06 नवंबर 2020

एक्सपायर तिथि - 04 मई 2021 एक नजर में कोरोना की स्थिति

कुल मामले - 3789

डिस्चार्ज हुए - 3641

मृत्यु - 73

एक्टिव केस - 75

एल-1 - शून्य

एल-2 - दो

सर्विलांस टीमें - 583

पहला मामला दर्ज हुआ - 04 अप्रैल 2020 को तब्लीगी जमात का सदस्य था।

रेपिड रिस्पांस टीमें - 18

वेंटीलेटर - 24

सिलिडर - 58 जंबो पैक

chat bot
आपका साथी