शहीदों की शहादत को किया नमन

मैनपुरी: कारगिल के युद्ध में शत्रुओं से लोहा लेने वाले कारगिल शहीद सुभाष ¨सह चौहान को विजय दिवस क

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 06:07 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 06:07 PM (IST)
शहीदों की शहादत को किया नमन

मैनपुरी: कारगिल के युद्ध में शत्रुओं से लोहा लेने वाले कारगिल शहीद सुभाष ¨सह चौहान को विजय दिवस के मौके पर समाजसेवियों ने श्रद्धांजलि दी। मंगलवार को उनके गांव लालपुर सथिनी में लगी सुभाष की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

शहीद के परिजन शिवमंगल ¨सह का कहना है कि देश के लिए सुभाष अपनी जान की परवाह न करते हुए लड़ते हुए शहीद हो गए। लेकिन उनकी शहादत को सब भूल चुके हैं। न तो विजय दिवस के मौके पर कोई जनप्रतिनिधि आता है और न कोई अधिकारी।

इस अवसर पर राजकुमार ¨सह समेत विशाल चौहान, तेजस्व चौहान, विकास भदौरिया, अमन चौहान, गोल्डी चौहान, आर्यन राठौर, अंजू चौहान, विष्णु मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी