कालिंदी के पहियों पर न लगाया जाए ब्रेक

मैनपुरी : कालिंदी एक्सप्रेस के नियमित संचालन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज

By Edited By: Publish:Sun, 23 Nov 2014 06:29 PM (IST) Updated:Sun, 23 Nov 2014 06:29 PM (IST)
कालिंदी के पहियों पर न लगाया जाए ब्रेक

मैनपुरी : कालिंदी एक्सप्रेस के नियमित संचालन को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है।

रविवार की दोपहर रेलवे स्टेशन पहुंचे जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने स्टेशन अधीक्षक को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जनपद से एक्सप्रेस ट्रेन के नाम पर एकमात्र कालिंदी एक्सप्रेस रेलगाड़ी ही पूरे सप्ताह नियमित तौर पर संचालित होती है। प्रतिवर्ष सर्दियों के मौसम में घने कोहरे और खराब रूट का हवाला देकर दिसंबर से जनवरी तक दो महीने के लिए इस रेलगाड़ी के संचालन पर पाबंदी लगा दी जाती है। दो महीनों तक ट्रेन का संचालन बंद होने से जनपदवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

जिलाध्यक्ष संकोच गौड़ ने कहा कि जनपद से बड़ी संख्या में लोग कानपुर और दिल्ली के लिए कालिंदी एक्सप्रेस से ही सफर करते हैं। रेलगाड़ी के बंद होने से सैकड़ों यात्रियों के आवागमन पर प्रभाव पडे़गा। कालिंदी के नियमित संचालन के लिए कांग्रेसीजनों ने स्टेशन अधीक्षक के माध्यम से रेल मंत्री को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन देने वालों में धीरज श्रीवास्तव, मधु मिश्रा, जितेंद्र मोहन, सुरेंद्र सिंह शाक्य, मुहम्मद मतीन सिद्दीकी, मनीष चतुर्वेदी, अमित पालीवाल, मुंशीलाल शाक्य, मनोज पाल सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी