अखाड़ों में युवाओं ने दिखाए करतब

मैनपुरी, भोगांव: मोहर्रम माह की 5वीं तारीख को नगर में निकाले गए अलमों के जुलूस में विभिन्न अखाड़ों मे

By Edited By: Publish:Thu, 30 Oct 2014 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 30 Oct 2014 06:18 PM (IST)
अखाड़ों में युवाओं ने दिखाए करतब

मैनपुरी, भोगांव: मोहर्रम माह की 5वीं तारीख को नगर में निकाले गए अलमों के जुलूस में विभिन्न अखाड़ों में शामिल युवाओं ने हैरजअंगेज करतब दिखाकर लोगों को आश्चर्य चकित कर दिया। जुलूस को लेकर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए थे।

मोहर्रम माह की पांचवी तारीख के अलमों का जुलूस नगर के मुहल्ला मुहम्मद सईद से शुरू हुआ। जुलूस में अलमों के आगे चल रहे उत्साही युवा अखाड़ों के माध्यम से हैरज अंगेज करतब दिखाते हुए चल रहे थे। जुलूस सब्जी मंडी चौराहा, जामा मस्जिद, जैन मार्केट, पीपल मंडी, जौहरी मुहल्ला, हथियापौर, करियानीम होता हुआ मुहल्ला प्रेमचिरैया में पहुंचकर समाप्त हुआ। जुलूस के गुजरने वाले मार्गो पर अलम को निहारने के लिए भारी भीड़ जमा थी और सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त पुलिस बल तैनात था। इस दौरान शाकिर, मुन्ना, साजेब, नाजिम, इमरान चौधरी, नौसे खां, राजू मंसूरी, आफताब कुरैशी, इमरान जावेद, अप्पू अंसारी, आजाद मंसूरी, इदरीश सिद्दकी, जमालुद्दीन, इरफान मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी