जनधन योजना में खाते खुलवाने को उमड़ी भीड़

By Edited By: Publish:Mon, 01 Sep 2014 07:02 PM (IST) Updated:Mon, 01 Sep 2014 07:02 PM (IST)
जनधन योजना में खाते खुलवाने को उमड़ी भीड़

मैनपुरी, भोगांव: हर नागरिक का बैंक खाता खुलवाने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई जन-धन योजना का असर ग्रामीण अंचल में नजर आने लगा है। बैंकों में केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ लेने के लिए खाता खुलवाने वालों की लंबी कतारें लग रही हैं। हर रोज राष्ट्रीयकृत बैंकों की शाखाओं में खाता खुलवाने वालों की भीड़ नजर आ रही है।

केंद्र की एनडीए सरकार द्वारा हर व्यक्ति का बैंक खाता खुलवाने के लिए विगत दिनों जन-धन योजना का आगाज किया गया था। इस योजना का प्रचार प्रसार होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में हर व्यक्ति खाता खुलवाने की चाहत लिये बैंकों में पहुंचा रहा है। बैंकों में खाता खुलवाने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है। जन-धन योजना के खाता खुलवाने के लिए सोमवार को नगर की स्टेट बैंक में ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। योजना के तहत खाता खोले जाने के चलते बैंक के अन्य कामकाज प्रभावित भी हुए। एसबीआइ शाखा प्रबंधक शहजादे सिंह शंखवार ने बताया कि योजना के तहत हर रोज दर्जनों ग्रामीणों के खाते खोले जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति को योजना का लाभ लेने के लिए खाता खुलवाना है वह तीन फोटो, पहचान व निवास प्रमाण पत्र के प्रपत्र को लेकर बैंक पहुंचे। उन्होंने बताया कि ग्राहकों की सुविधा के लिए भीड़ बढ़ने पर खाता खोलने वाले काउंटरों की संख्या बढ़ा दी जाएगी। ग्रामीणों को असुविधा न हो इसके लिए क्षेत्र में संचालित बैंक के सात ग्राहक सेवा केन्द्रों पर भी खाते खोले जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी