प्यार के प्रतिदान की इच्छा नहीं करते..

By Edited By: Publish:Sun, 20 Oct 2013 09:15 PM (IST) Updated:Sun, 20 Oct 2013 09:16 PM (IST)
प्यार के प्रतिदान की इच्छा नहीं करते..

मैनपुरी, कुसमरा: शिक्षाविद स्व वीरभान सिह यादव की 60 वीं जंयती पर चौ. वीरभान सिह महाविद्यालय के परिसर मे उनके चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धासुमन अर्पित किये गये। उसके उपरान्त कवि सम्मेलन का शुभारम्भ विधायक वृजेश कठेरिया दीप जलाकर किया।

कवि सम्मेलन में लखीमपुर से पधारी कवियत्री रंजना सिह ने मां शारदे की वन्दना करके विधिवत शुभारम्भ किया। उन्होंने गीत सुनाते हुये कहा कि बहते दरिया को मोड़ने की मत सोचो,कोरी चादर है इस ओढ़ने की मत सोचो। कलकत्ता से आये श्यामल मजूमदार ने कहा साल दर साल झेलते रहे गुलामी हम, दूसरी आजादी बाला यह साल आ गया। आगरा से पधारे लटूरी सिह लठ ने कहा कि आजादी की लडाई में जिसने जितना योगदान दिया उसे उतनी इज्जत मिली है। उदाहरण के लिए देख लो, गांधी का चित्र हजार पांच सौ पर, परन्तु नेहरू जी को तो सिर्फ मिली अठन्नी और रूपया। किशनी के युवा गीतकार बलराम श्रीवास्तव ने किसी के प्यार के प्रतिदान की इच्छा नहीं रखते, जन्म हर वार लेना चाहता हूं भूमि भारत पर अमरता के किसी वरदान की इच्छा नही करते। अमित अनपढ, डॉ.पदम सिह पदम, अवनीश यादव, रंजीत सिह ने भी काव्य पाठ किया। ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले क्षेत्र के शिक्षाविद् को लोगों ने पुष्प अर्पित किये। आयोजक हरेन्द्र यादव व दुष्यन्त उर्फ बाबा यादव ने कविगणों व अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर केसी यादव,हरपाल सिह यादव,पं. ज्ञान जी शुक्ला,प्रमोद तिवारी,अबधेश यादव,राघवेन्द्र सिसौदिया, ग्राम प्रधान अर्जुनपुर अनीता देवी, राकेश सिह अमित चौहान,लालू यादव,डैनी यादव,सूवेदार यादव, शशांक भदौरिया,दिनेश यादव,शिवप्रताप सिह,घर्मेन्द्र यादव बाबा,प्रमोद तिवारी,अनुज पाण्डेय,सरेश मिश्रा,गिरन्द सिह,जयवीर सिह,डॉ विजेता यादव, सीमा यादव,पुष्पा यादव,सुरेन्द्र नाथ,मलूक नाथ उपस्थित रहे।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी