दो घरों से चोरों ने नकदी व आभूषण किए पार

जागरण संवाददाता, महोबा: जिले में चोरी की वारदातें थम नहीं रहीं हैं। शुक्रवार की रात क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 20 Oct 2018 11:10 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 11:10 PM (IST)
दो घरों से चोरों ने नकदी व आभूषण किए पार
दो घरों से चोरों ने नकदी व आभूषण किए पार

जागरण संवाददाता, महोबा: जिले में चोरी की वारदातें थम नहीं रहीं हैं। शुक्रवार की रात को दो घरों में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया और फरार हो गए। शहर के बजरंग चौक में सोने चांदी के आभूषण सहित 50 हजार रुपये नकद और कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पचहरा में चोरों ने सोने चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपये का माल और 20 हजार रुपये नकद चोरी कर लिए। पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

शहर के बजरंग चौक सुभाष नगर निवासी मिथलेश पचौरी शुक्रवार दशहरा पर्व पर अपने गांव चली गई थी। सूने घर में चोरों ने कमरों के ताले तोड़कर उसमें रखे बक्से और अलमारी का ताला तोड़कर उनमें रखे 50 हजार रुपये नकद पायल, बिछिया, जंजीर, अंगूठी चोरी कर ली और फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि दो दिन पहले वह किसी काम के लिए बैंक से 20 हजार रुपये निकालकर लाई थी। सूचना पर कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की है। ग्राम पचहरा निवासी बरदानी पुत्र धरमू शुक्रवार की रात को घर में परिजनों के साथ खाना खाकर सो गया। तभी चोरों ने घर के पीछे के दरवाजे में हाथ डालकर लोक खोला और घर के अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने अन्य कमरों के ताले खोलकर कमरे में रखे बक्शे का ताला तोड़कर बक्सों में रखे दो जोड़ी झुमकी, दो मंगलसूत्र, दो मनचली, पायल, मीना, चूरा, माला सोने चांदी के दो लाख रुपये के आभूषण और 20 हजार रुपये नकद पार कर दिए और घर के बाहर बक्शे फेंक गए। सुबह जब परिजन जागे तो घर के पीछे पड़े बक्शे और बिखरा सामान देखकर उनके होश उड़ गए। रोना धोना मच गया पड़ोसी एकत्र हो गए। बरदानी ने पसवारा चौकी में तहरीर दी है। सूचना पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना से ग्रामीणों में खौफ है।

chat bot
आपका साथी