रूट मार्च कर मतदाताओं में सुरक्षा का दिया संदेश

जागरण संवाददाता महोबा मतदाताओं में सुरक्षा का संदेश देने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल ने क

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Jan 2022 05:57 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jan 2022 05:57 PM (IST)
रूट मार्च कर मतदाताओं में सुरक्षा का दिया संदेश
रूट मार्च कर मतदाताओं में सुरक्षा का दिया संदेश

जागरण संवाददाता, महोबा: मतदाताओं में सुरक्षा का संदेश देने के लिए पुलिस व अर्धसैनिक बल ने कई क्षेत्रों में रूट मार्च किया। सभी को शांति तरीके से मतदान करने की अपील की गई।

एसपी के निर्देशन पर प्रभारी निरीक्षक पनवाड़ी शिवआसरे के नेतृत्व में थाना पनवाड़ी क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए की जा रही कार्रवाई एवं पारदर्शी, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक चुनाव को लेकर रूट मार्च किया गया। पुलिस बल ने थाना पनवाड़ी क्षेत्र रूट मार्च प्रारंभ करके राठ तिराहा, मोहल्ला पाठकपुरा, कस्बा पनवाड़ी, तिवारीपुरा, मेन मार्केट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक ने अर्धसैनिक बल सीआरपीएफ के अधिकारी एवं जवानों के साथ में थाना पनवाड़ी क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन के दौरान कोरोना को देखते हुए आम जनमानस को जागरूक किया। सभी से वैक्सीन की डोज लगवाने और मास्क लगाने को कहा गया।

chat bot
आपका साथी