झूठी निकली अपहरण की घटना, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

संसू(महोबा) महोबकंठ एक युवक ने अपने दोस्त का अपहरण होने की सूचना ग्रामीणों को दी तो द

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Mar 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 28 Mar 2021 04:55 PM (IST)
झूठी निकली अपहरण की घटना, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया
झूठी निकली अपहरण की घटना, पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया

संसू,(महोबा) महोबकंठ : एक युवक ने अपने दोस्त का अपहरण होने की सूचना ग्रामीणों को दी तो दहशत फैल गई। इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस पहुंची और छानबीन के बाद पता चला कि मामला अपहरण का नहीं कुछ और ही है। पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की है। मामला प्रेम-प्रसंग का बताया जा रहा है।

मामला थाना महोबकंठ क्षेत्र का है। शनिवार देर रात थाना क्षेत्र के रिवई गांव पहुंचे युवक ने अपने दोस्त का कुछ लोगों द्वारा अपहरण करने की सूचना ग्रामीणों को दी। बताया कि अपहरणकर्ताओं ने उसका मोबाइल और पर्स भी छीन लिया और वह किसी तरह भागकर आया। बताया कि वह लोग तमंचा लिए है। इतने में एक आरोपित उसका पीछा करता हुआ आया तो ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और सूचना पुलिस को दी। इसे गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी लाखन सिंह पहुंचे और युवक व आरोपित को हिरासत में लिया। दूसरे युवक का पता किया गया तो जानकारी हुई कि वह अपने मामा के घर ग्राम ब्यारजौ में है। इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और उसे भी हिरासत में लिया। सूत्रों की मानें तो दोनों लड़के ग्राम नगाराघाट पनवाड़ी के हैं और देर रात उन्होंने एक महिला को बुलाया। इसके बाद एक युवक उसे रिवई गांव स्थित पहाड़ पर ले गया, जबकि दूसरा बाइक पर ही बैठा रहा। बाइक पर बैठे युवक की आरोपितों ने पिटाई की और इसके बाद वह भागा और साथी के अपहरण का आरोप लगाया। उधर थाना प्रभारी का कहना है कि मामला प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। इसके बाद ही मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। अपहरण जैसी कोई घटना नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी