डीएम को पत्र देकर मोटी पाइप लाइन बिछाने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, महोबा: शहर के मोहल्ला सुभाषनगर ब्लाक के पीछे वर्षो पुरानी पतली पाइप लाइन

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Dec 2018 11:48 PM (IST) Updated:Tue, 04 Dec 2018 11:48 PM (IST)
डीएम को पत्र देकर मोटी पाइप लाइन बिछाने की उठाई मांग
डीएम को पत्र देकर मोटी पाइप लाइन बिछाने की उठाई मांग

जागरण संवाददाता, महोबा: शहर के मोहल्ला सुभाषनगर ब्लाक के पीछे वर्षो पुरानी पतली पाइप लाइन में पानी न आने से परेशान मोहल्लेवासी एक साल से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन पेयजल की समस्या का समाधान नहीं हो सका। इससे नाराज मोहल्लेवासी मंगलवार को सदर तहसील पहुंचे और जमकर हो हल्ला किया। बाद में जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर पेयजल समस्या से निजात दिलाने की मांग की है।

सुभाष नगर ब्लाक के पीछे निवासी कमला, अर्चना, रेखा, सुदामा, बब्बू, जग्गी, सोमवती, भागवती, जमुना, रामबाबू दर्जना महिला पुरुष मंगलवार को सदर तहसील पहुंचकर नारेबाजी करने लगे। हंगामा काटने के बाद लोगों ने डीएम को प्रार्थना पत्र सौंपा। डीएम को दिए पत्र में बताया कि सुभाषनगर में पतली पाइप लाइन बिछी है। जिसमें कभी कभार ही थोड़ा बहुत पानी आता है। बताया कि एक साल से मोहल्लेवासी अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। रामबाबू ने बताया कि एक सप्ताह पहले सदर विधायक को भी प्रार्थना पत्र दिया गया था। पानी न आने से लोग आधा किमी दूर हमीरपुर चुंगी से पानी लाने को मजबूर हैं। मोहल्लेवासियों ने डीएम से मोटी पाइप लाइन डलवाने की मांग की है। जिससे लोगों को पर्याप्त पानी मिल सके। डीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पेयजल आपूर्ति दुरुस्त कराने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी