फर्जी रायल्टी के मामले में 19 पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, महोबा : दो दिन पूर्व जिलाधिकारी सहदेव व पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने कबरई

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Apr 2018 03:01 AM (IST) Updated:Sun, 15 Apr 2018 03:01 AM (IST)
फर्जी रायल्टी के मामले में 19 पर मुकदमा दर्ज
फर्जी रायल्टी के मामले में 19 पर मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, महोबा : दो दिन पूर्व जिलाधिकारी सहदेव व पुलिस अधीक्षक एन. कोलांची ने कबरई कस्बे के बांदा रोड स्थित खनिज बैरियर पर औचक छापामारी की थी। जिसमें फर्जी रायल्टी का मामला सामने आया था। वाहनों का लोकेशन दे रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर वाहन व मोबाइल बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।

खनिज मोहर्रिर बांदा रोड कार्यालय रामकुमार यादव की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी वीरू ¨सह उर्फ शिवपूजन ¨सह पुत्र शिवविशाल ¨सह निवासी मौदहा, रणधीर ¨सह पुत्र राजेंद्र ¨सह निवासी कबरई, युवराज पुत्र सुनील निवासी लिलवाही, अमरेंद्र पुत्र सुरेंद्र ¨सह निवासी सिचौरा, रावेंद्र उर्फ मोनू ¨सह पुत्र राकेश निवासी सिचौरा, घिरू ¨सह पुत्र कोमल ¨सह निवासी छानीकला, ¨टकू उर्फ योगेंद्र पुत्र उदयभान ¨सह निवासी सिचौरा, नीरज ¨सह उर्फ दीपू पुत्र गजोधर निवासी बांदा, जीतू बाजपेई पुत्र संतोष निवासी घाटमपुर, राहुल सचान पुत्र प्रभुराम निवासी घाटमपुर, पवन तिवारी पुत्र देवी प्रसाद निवासी बिधनू, राजेश कुमार त्रिपाठी पुत्र शिवसरोज निवासी कानपुर, राजकुमार पुत्र ¨बदावन ¨सह निवासी कानपुर, गो¨वदा निवासी सिचौरा व मोनू ¨सह निवासी कबरई व चार अज्ञात कुल 19 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी