टैंकर व टेंपो ट्रेवलर की आमने-सामने टक्कर, नौ घायल

गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे महुअवा चौराहे पर बुधवार सुबह एक टैंकर व टेंपो ट्रेवलर की आपने-सामने टक्कर होने से नौ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची नौतनवा व सोनौली थाना की पुलिस ने घायलों को सीएचसी रतनपुर पहुंचाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 11:52 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 11:52 PM (IST)
टैंकर व टेंपो ट्रेवलर की आमने-सामने टक्कर, नौ घायल
टैंकर व टेंपो ट्रेवलर की आमने-सामने टक्कर, नौ घायल

महराजगंज: गोरखपुर-सोनौली नेशनल हाईवे महुअवा चौराहे पर बुधवार सुबह एक टैंकर व टेंपो ट्रेवलर की आपने-सामने टक्कर होने से नौ लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची नौतनवा व सोनौली थाना की पुलिस ने घायलों को सीएचसी रतनपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने चालक व खलासी को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है । म्यांमार व त्रिपुरा के सात घायलों का इलाज गोरखपुर एक निजी अस्पताल में चल रहा है। नेपाल लुंबिनी से एक टेंपो ट्रेवलर पर सवार म्यांमार व त्रिपुरा के सात यात्री श्रावस्ती जा रहे थे। दूसरी तरफ गोरखपुर से नेपाल की तरफ एक नेपाली नंबर का टैंकर आ रहा था। नेशनल हाईवे महुअवा चौराहे पर दोनों वाहनों की कोहरे की वजह से आमने सामने टक्कर होने से टेंपो ट्रेवलर के सभी लोग घायल हो गए। मौका देख टैंकर चालक व खलासी फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन में फंसे चालक को गैस कटर से बाहर निकाला। चालक व खलासी की हालात गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि म्यांमार व त्रिपुरा के सात लोगों का इलाज गोरखपुर एक निजी अस्पताल में चल रहा है। कोतवाल विजयराज सिंह ने बताया कि चालक अशोक यादव निवासी बेनीपुर इलाहाबाद व खलासी अमित सिंह निवासी दमदमघिनापुर प्रतापगढ़ हालात गंभीर होने से जिला अस्पताल भेज दिया गया है। खींन सन विन, वाई वाई टिन, हतये हतये, मोई मोई अए, चौ सू वाई, पालिदा निवासी म्यांमार व रिफरु निवासी मोनू बाजार जिला मणिबांकुर त्रिपुरा का इलाज गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा हैं।

chat bot
आपका साथी