यू-डायस पर डाटा अपलोडिग की व्यवस्था फेल

जिले के 3673 विद्यालयों के सापेक्ष 381 ने पूर्ण किया कार्य

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 May 2020 06:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 May 2020 06:48 PM (IST)
यू-डायस पर डाटा अपलोडिग की व्यवस्था फेल
यू-डायस पर डाटा अपलोडिग की व्यवस्था फेल

महराजगंज: जिले के सभी विद्यालयों को यू-डायस पोर्टल से जोड़ने व डाटा अपलोड करने में व्यवस्था धड़ाम हो गई है। जिले के 3673 विद्यालयों के सापेक्ष अभी तक मात्र 381 विद्यालय ही अपना डाटा पूर्ण कर सके हैं। यह हालत तब है जब इसके लिए बीएसए द्वारा 16 दिसंबर 2019 से लगातार सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को पत्र जारी कर इस कार्य को पूर्ण कराने का निर्देश दिए जा रहे हैं। यू-डायस पोर्टल पर सभी विद्यालयों के डाटा इंट्री कराने के लिए शासन ने व्यवस्था बनाई है। जिले के सभी विद्यालयों को इससे जोड़ने की योजना थी। इससे शिक्षकों व छात्रों का डाटा एक पोर्टल पर उपलब्ध हो जाता। लेकिन जिम्मेदारों की लापरवाही के कारण यह योजना परवान नहीं चढ़ सकी। स्थिति यह है कि कुछ विद्यालयों ने अब तक एक भी डाटा अपलोड नहीं किया है। यह है प्रगति

ब्लाक का नाम विद्यालयों की संख्या अबतक पूर्ण

बृजमनगंज 271 1

धानी 106 44

घुघली 338 36

लक्ष्मीपुर 317 00

मिठौरा 307 37

नौतनवां 418 1

निचलौल 370 1

पनियरा 342 96

परतावल 312 44

फरेंदा 268 88

सदर 328 1

सिसवां 296 32 खंड शिक्षा अधिकारियों को अविलंब डाटा पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है। निर्धारित समय पर कार्य पूर्ण न करा पाने पर खंड शिक्षा अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जगदीश प्रसाद शुक्ला, बीएसए, महराजगंज

chat bot
आपका साथी