विवाद सुलझाने गांव में पहुंची पुलिस पर हमला, मुकदमा

सदर कोतवाली के डेरवा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट

By JagranEdited By: Publish:Sat, 08 Aug 2020 08:15 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:12 AM (IST)
विवाद सुलझाने गांव में पहुंची पुलिस पर हमला, मुकदमा
विवाद सुलझाने गांव में पहुंची पुलिस पर हमला, मुकदमा

महराजगंज: सदर कोतवाली थानाक्षेत्र के ग्रामसभा डेरवा में शुक्रवार को दो पक्षों में हुई मारपीट में दो लोग घायल हो गए। विवाद की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस पर भी आरोपितों ने हमला बोल दिया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। सिसवा मुंशी चौकी प्रभारी तुलसीराम यादव ने पुलिस पर हमला करने, सरकारी कार्य में बाधा डालने व धमकी देने के मामले में केस दर्ज कराया है। शुक्रवार की शाम डेरवा निवासी जगदीश पांडेय व गंगाधर पांडेय के बीच मारपीट हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को कोतवाली लाया गया। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर भी दिया है। आरोप है कि गांव पर पहुंची पुलिस पर एक पक्ष के लोगों ने हमला किया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि मारपीट में दोनों पक्ष को चोट लगी है। दोनों का मेडिकल कराया गया है। मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस पर एकपक्षीय कार्रवाई का आरोप: डेरवा में हुए विवाद के मामले में केस दर्ज किए जाने पर जगदीश पांडेय ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत किया है कि पुलिस ने उनकी तहरीर पर कार्रवाई नहीं की है। पुलिस पर हमले की बात पूरी तरह से झूठ है। इस मामले में जांच की मांग उन्होंने की है।

chat bot
आपका साथी