एसडीएम ने निरीक्षण कर दिया निर्देश

स्थानीय नगर क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं के पंडालों व विसर्जन के लिए निर्धारित घाटों का रविवार को उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 06 Oct 2019 11:11 PM (IST) Updated:Sun, 06 Oct 2019 11:11 PM (IST)
एसडीएम ने निरीक्षण कर दिया निर्देश
एसडीएम ने निरीक्षण कर दिया निर्देश

महराजगंज : स्थानीय नगर क्षेत्र में स्थापित मां दुर्गा प्रतिमाओं के पंडालों व विसर्जन के लिए निर्धारित घाटों का रविवार को उपजिलाधिकारी सत्यम मिश्रा ने निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पंडाल में अग्निशमन व्यवस्था, घाट की साफ सफाई, लाइट की व्यवस्था, पानी का स्तर सहित कई अन्य व्यवस्थाओं को जाना।

निरीक्षण में निकले एसडीएम ने उपनगर के कई प्रतिमा स्थलों पर पहुंचकर व्यवस्था जाना। सबसे पहले उन्होंने मारवाड़ी वार्ड स्थित आर्य समाज पंडाल को देखा। इसके बाद टिकुलहिया मार्ग स्थित दो पंडालों, पाण्डेय वार्ड के गायत्री परिसर, महाशय वार्ड, चिउटहां चौराहा, पंजाब नेशनल बैंक गेट, मुख्य तिराहा चौराहा, कटरा चौराहा सहित करीब दर्जनभर मूर्ति पंडालों का निरीक्षण किया।

उन्होंने नगर सटे चमनगंज नहर पुल, झुलनीपुर व तेरह-चार पुल पर बने विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर वहां लाइट, नाव, पानी का स्तर, विसर्जन के लिए रास्ते, बिजली के तार, गोताखोर आदि के बारे में जानकारी ली।

chat bot
आपका साथी