गहमा-गहमी के बीच क्षेत्र पचांयत की बैठक

धानी विकास खंड परिसर में शनिवार को ब्लाक के सभी बीडीसी सदस्यों, ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख महबूब आलम राईनी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Jan 2019 11:37 PM (IST) Updated:Sat, 19 Jan 2019 11:37 PM (IST)
गहमा-गहमी के बीच क्षेत्र पचांयत की बैठक
गहमा-गहमी के बीच क्षेत्र पचांयत की बैठक

महाराजगंज: धानी विकास खंड परिसर में शनिवार को ब्लाक के सभी बीडीसी सदस्यों, ग्राम प्रधानों की बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमुख महबूब आलम राईनी ने किया। बैठक में समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज, स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विकास परियोजना व कृषि विभाग के अधिकारियों ने भाग लिया। जिसमें पिछले वित्त वर्ष के विकास कार्यों की जानकारी के साथ ही आगामी वर्ष 19-20 के विकास कार्यों की कार्य योजना का अनुमोदन भी किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी बसंती देवी ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित जनहित योजनाओं को हर हाल में निर्धारित समय पर पूरा करें। अधूरे शौचालय व आवास के निर्माण को शीघ्र पूरा कराया जाए। स्वच्छता के सवाल पर ग्राम गोपाल ¨सह ने कहा प्रत्येक ग्रामसभा में सफाई कर्मियों को जनसंख्या के आधार पर तैनात किया जाए । रीठिया पड़री के प्रधान प्रेमचंद जायसवाल ने वृद्धा, विधवा व विकलांग पेंशन की पत्रावलियों को स्वीकृत कराने की मांग की। इस दौरान एडीओ पंचायत उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी कृषि श्रीप्रकाश ¨सह, थानाध्यक्ष बृजमनगंज गिरजेश उपाध्याय, ग्राम विकास अधिकारी अच्युतानंद शर्मा, ऋषिकेश पटेल , वीरेंद्र यादव, पुष्पा ¨सह, ग्राम प्रधान गंगाराम यादव, तपसी निषाद, प्रदीप ¨सह, योगेंद्र नाथ त्रिपाठी, हरीश, सलमा खातून, अमरजीत चौधरी, श्रीभागवत, अयोध्या सहानी, शैलेन्द्र सिह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी